18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद व विधायक ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया दौरा

बांका सांसद गिरधारी यादव, स्थानीय विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने रविवार को सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया

बांका सांसद गिरधारी यादव, स्थानीय विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने रविवार को सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. सांसद व विधायक ने प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की समस्या से रूबरू हुए. कुछ स्थानों पर सामुदायिक किचन को चालू किया गया है. लेकिन सामुदायिक किचन में सभी लोग भोजन करने नहीं पहुंच रहे हैं. पानी से गांव भर गया है. पानी में तैर कर जाना मुश्किल हो रहा है. प्रभावित लोगों में सहायता राशि एवं खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं. सांसद ने कहा कि आपदा पीड़ितों का राज्य के खजाने पर पहला अधिकार है. सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. रविवार देर शाम से सूखा राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है. विधायक ने कहा कि बाढ़ को देखते हुए आपदा प्रबंधन के अपर मुख्य सचिव से बातचीत की गयी है. युद्ध स्तर पर बचाव व राहत शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. प्रभावित इलाके में शौचालय की व्यवस्था करने को भी कहा गया है. लोगों में पीने का पानी के लिए टैंकर लगाने के निर्देश दिया गया है. सांसद व विधायक ने गनगनिया, कमरगंज, महेशी, तिलकपुर, महेशी,इंग्लिश चिचरौन, किसनपुर, भवनाथपुर, अकबरनगर का दौरा किया. मौके पर पवन केसान, सदानंद कुमार,भाजपा के विजय सिंह व कार्यकर्ता मौजूद थे.

बाढ़ राहत शिविर में शिक्षक व विकास मित्र की लगी ड्यूटी

बाढ़ राहत शिविर के आठ स्थानों पर शिक्षक, विकास मित्रों की ड्यूटी लगायी गयी है..गनगनिया, कमरगंज, तिलकपुर, महेशी, किशनपुर में कैंप का प्रभारी व सहायक कर्मियों की तैनाती सीओ ने की है. सहायक कर्मी के रूप में शिक्षक,विकास मित्र व पंचायत सचिव की ड्यूटी लगायी गयी है.

30 विद्यालय को नजदीक के स्कूल में किया गया टैग

बाढ़ से प्रभावित स्कूल को दूसरे स्कूल से टैग किया गया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ प्रभावित विद्यालय बंद रहेंगे. बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में पद स्थापित कार्यरत शिक्षक को टैग किये गये हैं. विद्यालय में तत्काल प्रभाव से शैक्षणिक कार्य हेतु तैनात किया गया है. सुलतानगंज के 30 विद्यालयों को नजदीक के स्कूल में टैग करने का पत्र डीइओ ने जारी किया है. मूल विद्यालय से बाढ़ का पानी निकल जाने अथवा जलस्तर कम होने पर पुनः अपने-अपने मूल विद्यालय में स्वच्छता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक संचालन प्रारंभ करेंगे. बीईओ को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

21 स्कूल के शिक्षक को बीआरसी आने का निर्देश

21 स्कूल के शिक्षकों को सोमवार को बीआरसी में पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है. डीइओ ने निर्देश जारी कर बताया कि सभी प्रधानाध्यापक 21 संबंधित शिक्षक को बीआरसी सुलतानगंज में उपस्थित होने के लिए भेजेगे. अन्यथा एक अक्तूबर से संबंधित शिक्षक का वेतन उपस्थिति नहीं बनने से कटौती कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें