भागलपुर : नवगछिया बीएसएफसी से गलत जगह हजारों बारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के खिलाफ माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग सांसद अजय मंडल ने जिलाधिकारी से की है. सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है. उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि एक ओर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राशन कार्डधारी व गरीबों को मुफ्त में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राशन वितरण करवा रहे हैं, तो दूसरी ओर गिने-चुने माफिया कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे.
उन्होंने आरोप लगाया कि बीते शनिवार को ट्रक बीएसएफसी नवगछिया गोदाम से चावल का उठाव कर बागबाड़ी गोदाम जाना था, लेकिन माफिया ने उक्त ट्रक को बैजानी स्थित राइस मिल में उतार कर बेचा. मौके पर अधीनस्थ पदाधिकारी ने गोदाम सील किया. निगम मुख्यालय पटना की ओर से एग्रीमेंट है कि उक्त ट्रक जो राज्य खाद्य निगम में चलता है वह ट्रक कोई अन्य कार्य नहीं कर सकता है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त ट्रक का जीपीएस व लोड सेल खोल कर लीपापोती किया जा रहा है. संवेदक पर प्राथमिकी नहीं कर राइस मिलर व ट्रक चालक को ही आरोपित एफआइआर में किया जा रहा है, जो घोर अपराध है. उन्होंने उच्चस्तरीय जांच करा तत्काल माफिया पर कार्रवाई करने का आदेश जारी करना चाहिए. उन्होंने लिखित की प्रतिलिपि आयुक्त व खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव को भी भेजा है.