Loading election data...

नवगछिया में सांसद का अभिनंदन समारोह

खगड़िया लोकसभा के सांसद राजेश वर्मा का मारवाड़ी धर्मशाला नवगछिया में जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में अभिनंदन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 1:13 AM

खगड़िया लोकसभा के सांसद राजेश वर्मा का मारवाड़ी धर्मशाला नवगछिया में जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में अभिनंदन किया गया. संचालन अधिवक्ता जय नारायण यादव ने किया. सांसद ने कहा कि 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रैली निकलेगी. हम आप सबों को रैली में भारी संख्या में आने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से निमंत्रण देने आये हैं. नवगछिया के दोनों विस गोपालपुर व बिहपुर के सभी पंचायत व नवगछिया नगर पंचायत के सभी वार्डों से अधिक से अधिक संख्या गांधी मैदान पहुंचे. प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत ने कहा कि पार्टी का प्रदेश स्तर के जितने भी कार्यक्रम हुए हैं, सभी कार्यक्रम में संगठन जिला नवगछिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है 28 नवंबर की रैली में भी नवगछिया से कार्यकर्ता अच्छी संख्या में पटना जायेंगे. कार्यक्रम में मनोज कुमार, विवेक यादव, रणजीत सिंह, विमल कुमार, विनोद यादव, शिवम कुमार सिंह ने राजेश वर्मा से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में रवींद्र पासवान, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार क्रांति, ललन महतो, माला जायसवाल, अजय पासवान, अमरजीत यादव, हारून रसीद,मुख्तार आलम, शोभा देवी, कंचन देवी, अजय यादव, सुनील कुमार, दिलीप कुमर, संजय देव व लोजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक में कमेटी गठन करने पर विचार

कहलगांव नगर जदयू की बैठक प्रखंड जदयू कार्यालय चौधरी टोला कहलगांव में हुई. अध्यक्षता नगर जदयू अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव इं शुभानंद मुकेश, प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम मुन्ना, प्रखंड प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में नवनियुक्त कमेटी गठन करने पर विचार किया गया. मौके पर अमीन मंडल, मो गुड्डू, संतोष शाहनी, रघु उपस्थित थे.

मानव जीवन के लिए देवता भी रहते हैं लालायित : पुण्यदेव बाबा

संतमत सत्संग समिति विनोबा टोला की ओर से संचालित मासिक संतमत सत्संग का रविवार को परसबन्ना पंचायत के भागवत किसनीचक के कन्हैयालाल महतो के आवासीय परिसर में आयोजन डॉ शिवनाथ बाबा की अध्यक्षता में हुआ. डॉ शिवनाथ बाबा ने कहा कि ईश्वर की वास्तविक भक्ति सुषुम्ना केंद्र यानी दशम् द्वार से प्रारंभ होती है व यह दसवां दरवाजा केवल मनुष्य में ही पाया जाता है. पुण्यदेव बाबा ने कहा कि मनुष्य शरीर पाने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं. मौके पर लक्ष्मण बाबा ने सुमधुर भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम के संचालन में कन्हैयालाल महतो, संगीता देवी, केसरी देवी, सूरज महतो, पूजा कुमारी, शैलेश कुमार, अनीता देवी, गोपाल सिंह, सत्यदेव महतो, अरुण महतो, आशा देवी, मधु देवी, उपेंद्रनाथ महतो ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version