राष्ट्रीय प्रतियोगिता शामिल होने मुए थाई टीम गुवाहाटी रवाना
इंजीनियरिंग कॉलेज में सेमीनार आयोजित
BHAGALPUR_NEWS गुवाहाटी में 25 से 30 मई तक होने वाले मुए थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भागलपुर की 20 सदस्यीय टीम शुक्रवार को स्टेशन से रवाना हुई. बिहार मुए थाई संघ के सचिव ब्रजेश कुमार ने बताया कि अंडर-19 बालक वर्ग में 22 किलोभार में आरव दत्ता, 28 किलोभार में अर्णव सिंह, 36 किलोभार वर्ग में अमर पांडे, सब जूनियर बालक वर्ग में अभिनव मुखर्जी, साहिल कुमार, जूनियर बालक वर्ग 57 किलोभार वर्ग में साजन कुमार, 54 किलोभार में दिवाकर कुमार, 60 किलोभार में विकास कुमार, 51 किलोभार में सुमित कुमार, 48 किलोभार में शेखर कुमार, सीनियर बालक वर्ग 54 किलोभार वर्ग में विभीषण पंजियारा, 57 किलोभार वर्ग में राहुल कुमार, 63 किलोभार में यश राज, जूनियर बालिका वर्ग में 42 किलोभार में ईशा कुमारी, 60 किलोभार में इशिका कुमारी, 57 किलोभार में प्रियंका कुमारी शामिल हैं. टीम के कोच जयदीप दत्ता और मैनेजर मनोज कुमार हैं. सभी खिलाड़ियों को बिहार मुए थाई संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, नंदकिशोर कुमार, आशीष कुमार, राजकुमार यादव, प्रीति कुमारी ने शुभकामनाएं दी हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज में सेमीनार आयोजित
भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीइ) में शुक्रवार को कैंपस टीवी एंड रेडियो द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें विशिष्ठ वक्ता अभिषेक पाठक ने विद्यार्थियों के पढ़ाई में आने वाली समस्याओं को पूछा और फिर समाधान के बारे में बताया. उन्होंने शैक्षणिक सहित सर्वांगीण विकास को लेकर कई टिप्स दिये. विद्यार्थी जीवन में आने वाली कई कठिनाइयों के बारे में बताते हुए प्रोत्साहित किया. एकाग्रता बढ़ाने के लिए भी कई जरूरी बातों को बताया. इस मौके पर प्राचार्य के अलावा अन्य शिक्षक और स्टूडेंट्स मौजूद थे. आइआइटीयन ने टेक्नोमिशन के स्टूडेंट्स का किया मार्गदर्शन
टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र आर्या कुमार ने 10वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शुक्रवार को मार्गदर्शन किया. आर्या कुमार ने टेक्नो मिशन से ही नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई की थी और प्रथम प्रयास में ही आइआइटी एडवांस्ड में सफलता हासिल कर आइआइटी गुवाहाटी से पढ़ाई पूरी की. वह टेक्नो मिशन में 14 वर्षों तक पढ़ाई के दरम्यान एक भी दिन अनुपस्थित नहीं रहे. आर्या ने स्कूल के कई संस्मरण को स्टूडेंट्स के साथ साझा किया. फिलहाल आर्या टेक्नो मिशन के बच्चों को पढ़ाने की योजना लेकर आये हैं. ज्ञातव्य हो कि टेक्नो मिशन में 11वीं कक्षा में नामांकन जारी है और इस बार फीस में 70 प्रतिशत तक की कमी कर दी गयी है, ताकि किसी भी विद्यार्थी के लिए आर्थिक बाधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है