विकासशील इंसान पार्टी-वीआइपी ने आगामी विधानसभा चुनाव का तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भागलपुर में क्रूज यात्रा के साथ पार्टी प्रमुख सह मुकेश सहनी ने पार्टी की बैठक की. बैठक में 43 किलो की कतला मछली टेबल पर रखा और कहा कि मेरे साथ मछली देख कर कई लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन मेरा कर्म और धर्म मछली बेचना, मछली मारना और मछली खाना है. मैं मछुआरा का बेटा हूं. इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष और कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. सहनी ने पार्टी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को अभी से ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. साथ ही कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भले पार्टी ने सीट नहीं जीती हो, लेकिन वीआईपी का ही नहीं बल्कि महागठबंधन का वोट शेयर बढ़ा है, जो आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अभी भी निषाद आरक्षण की है. जब तक बिहार, झारखंड और यूपी में निषादों को आरक्षण नहीं मिल जाता संघर्ष जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है