Bihar: दूसरे जिलों में दुकानों से गहने चुराती थी मुंगेर की शातिर महिला, CCTV फुटेज से खुले राज तो पहुंची जेल
Bihar News: एक शातिर महिला दूसरे जिलों में जाकर ज्वेलरी दुकानों से गहने चुराती थी. जब पकड़ में आयी तो इसकी चोरी की आदत अलग- अलग CCTV फुटेज से सामने आ गयी.
Bihar News: मुंगेर की रहने वाली एक महिला आदतन ज्वेलरी दुकान में घुसकर चोरी करती थी. वह बेहद सफाई से दुकान के कर्मियों की आंख में धूल झोंककर गहने लेकर फरार हो जाती थी. भागलपुर के एक ज्वेलरी शो रूम में जब उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया तो कई खुलासे हुए. गहने चुराने वाली यह महिला कई अन्य दुकानों में चोरी कर चुकी थी. जब अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज मिलान किए गए तो ये हकीकत सामने आयी.मुंगेर की महिला चोर बेहद शातिर तरीके से करती थी गहने गायब, भागलपुर के कई दुकानों में
भागलपुर के ज्वेलरी शॉप में महिला चोर धरायी
भागलपुर के तिलकामांझी स्थित ज्वेलरी शोरूम में एक महिला को पकड़ा गया जो गहन चोरी कर रही थी. इस घटना की तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी. वहीं यही महिला अन्य दुकानों में भी गहने चुराते हुए पहले की वीडियो में दिखी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना के भी एक ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई थी और इसका सीसीटीवी फुटेज निकाला गया तो वो महिला यही थी जिसने भागलपुर में चोरी की और पकड़ी गयी.
ALSO READ: Video: बिहार के इस जिले में लगातार मिल रहे मगरमच्छ, खेत को बनाया बसेरा, महाजाल में भी नहीं फंसा…
मुंगेर की महिला भागलपुर में चोरी करते धरायी
तिलकामांझी चौक स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में पकड़ी गयी महिला को रविवार को कोतवाली थाना में दर्ज चोरी के पुराने मामले में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार महिला मुंगेर जिला के जमालपुर की रहने वाली रिंकू देवी है. बता दें कि विगत शुक्रवार को तिलकामांझी स्थित राष्ट्रीय स्तर के ज्वेलरी शोरूम के कर्मियों ने एक महिला को आभूषणों की चोरी करते पकड़ लिया था. जिसके बाद उसे तिलकामांझी थाना को सौंप दिया गया था. शोरूम प्रबंधन की ओर से मामले में किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिये जाने के बाद पुलिस ने आभूषण दुकानों में हुई चोरी के कुछ पुराने वीडियो फुटेज निकाले. एक फुटेज कोतवाली थाना क्षेत्र के सोना पट्टी स्थित एक ज्वेलरी शोरूम का था. मामले को लेकर पूर्व में शोरूम संचालक की ओर से कोतवाली थाना में केस भी दर्ज कराया गया था.
फुटेज मिलाने से हुआ खुलासा, पहले भी आभूषण दुकान में की चोरी
फुटेज का मिलान करने पर पकड़ी गयी महिला और पूर्व में की गयी आभूषण शोरूम में चोरी करने वाली महिला एक ही पायी गयी. जिसके बाद पुलिस न उक्त महिला को कोतवाली थाना के केस में ही जेल भेज दिया. बता दें कि एक माह पूर्व सोना पट्टी स्थित स्वर्णिका ज्वैलर्स में अंगूठी चोरी के मामले में अज्ञात पर केस दर्ज करया था. उसके फुटेज का मिलान करने पर महिला की पहचान की गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी की. जिसमें आभूषण बरामद किया गया. कोतवाली थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी महिला का किसी गिरोह से संबंध का पता नहीं चला है. वह अकेले घटना को अंजाम देती थी.