Bihar News: भागलपुर में तोड़ी जाएगी बायपास की सड़क, गुजरेगा मुंगेर- मिर्जाचौकी नया फोरलेन, जानें प्लान

भागलपुर में अब बायपास सड़क नहीं रहेगी. इसे तोड़ दिया जाएगा. इस सड़क से फोरलेन गुजरेगा. यह काम मुंगेर-मिर्जाचौकी नये फोरलेन के प्रोजेक्ट में शामिल है और फेज-थ्री में होगा. इस दौरान सड़क ब्लॉक भी किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2022 1:59 PM

भागलपुर में बाइपास नाम की सड़क नहीं रहेगी. इस पर फोरलेन गुजरेगा. बाइपास की सड़क को तोड़ी जायेगी और बदले पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट (पीक्यूसी) से नया फोरलेन बनेगा. यह काम मुंगेर-मिर्जाचौकी नये फोरलेन के प्रोजेक्ट में शामिल है और फेज-थ्री में होगा. इस काम के लिए रोड ब्लॉक लिया जा सकता है. एनएचएआइ की ठेका एजेंसी मोंटे कार्लो ने योजना बना ली है.

सर्विस रोड से गुजर रही गाड़ियां

केवल बाइपास की सड़क पर बन रहे व्हीकल अंडरपास के बनकर तैयार होने की देरी है. व्हीकल अंडरपास का निर्माण भागलपुर-बौंसी व भागलपुर-अमरपुर रोड पर हो रहा है. इस काम के लिए दोनों मार्ग को जून से ही बंद किया गया है. वहीं, व्हीकल अंडरपास की जगह पर बाइपास की सड़क को भी बंद किया है. भागलपुर-बौंसी, भागलपुर-अमरपुर व बाइपास की गाड़ियां सर्विस रोड से गुजर रही है. बाइपास की सड़क एनएचएआइ को हैंड ओवर कर दिया गया है.

व्हील अंडरपास के फाउंडेशन का काम पूरा

भागलपुर-बौंसी व भागलपुर-अमरपुर रोड पर बाइपास की सड़क पर बन रहे व्हील अंडरपास के फाउंडेशन का काम पूरा हो गया है. यह अंडरपास भागलपुर-बौंसी व भागलपुर-अमरपुर रोड पर बन रहा है. यानी, बाइपास की सड़क के पुराने अंडरपास से सटाकर नया अंडरपास का निर्माण फोरलेन के लिए किया जा रहा है. अगले 15 दिनों में दोनों जगहों का अंडरपास बनकर तैयार हो जायेगा. इसके बाद से भागलपुर-बौंसी व भागलपुर-अमरपुर रोड को आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा. इधर, अंडरपास के फाउंडेशन बन कर तैयार होने से ढलाई की तैयारी की जा रही है. ठेका एजेंसी द्वारा सेंटरिंग की जा रही है.

Also Read: Bihar: भागलपुर में सड़क काटकर छोड़ने का भुगतना पड़ रहा नतीजा, बारिश ने लोगों को परेशानी में डाला
बौंसी व अमरपुर रोड की गाड़ियों के लिए बनेगा सर्विस रोड

बाइपास की सड़क की जगह नया फोरलेन बनेगा. इसके लिए सर्विस रोड भी बनेगा. यानी, जिस तरह से वर्तमान में बाइपास की सड़क के लिए सर्विस रोड है, ठीक उसी प्रकार से व्हीकल अंडरपास की जगह पर नये फोरलेन के लिए सर्विस रोड बनेगा. ताकि, भागलपुर-बौंसी एवं भागलपुर अमरपुर रोड की गाड़ियों को नये फोरलेन पर जाने की सुविधा मिल सके.

अगले माह में अंडरपास का काम पूरा

बाइपास की सड़क पर बन रहे व्हीकल अंडरपास के फाउंडेशन को बनाकर तैयार कर ली गयी है. ढलाई के लिए सेंटरींग की जा रही है. अगले माह में अंडरपास का काम पूरा हो जायेगा. इसे बौंसी एवं अमरपुर रोड की गाड़ियों के लिए खोल दिया जायेगा.

कुंदन कुमार, सुपरवाइजर ,मोंटे कार्लो कंस्ट्रक्शन लिमिटेड

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version