शोएब के शतकीय पारी से मुंगेर की टीम 83 रनों से पराजित

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार को अंडर-18 मैत्री क्रिकेट सीरिज आयोजित किया गया. इसमें भागलपुर एकादश व मुंगेर एकादश के बीच मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:26 PM

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार को अंडर-18 मैत्री क्रिकेट सीरिज आयोजित किया गया. इसमें भागलपुर एकादश व मुंगेर एकादश के बीच मैच खेला गया. भागलपुर के शोएब की शतकीय पारी से मुंगेर एकादश को 83 रनों से पराजित कर दिया. भागलपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 30 ओवरों के तीन विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में शोएब ने 91 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली. अभिषेक ने चार चौके की मदद से नाबाद 43 रन बनाये. गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से आदित्य ने दो, रंजन ने एक विकेट झटका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 97 रनों पर ऑलआउट हो गयी. गेंदबाजी में भागलपुर की तरफ से पवन ने तीन व गांगुली को दो विकेट चटकाये. जबकि शोएब व शिव अवस्थी ने एक-एक विकेट झटके. शोएब को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. मौके पर टीम के प्रशिक्षक संजय कुमार, सहायक कोच रहमतुल्लाह उर्फ शाहरुख, रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ मिश्रा आदि मौजूद थे. अगले महीने इस सीरीज के अंतर्गत अंडर-17 का मैच मुंगेर आयोजित किया जायेगा. तीन मैच खेला जायेगा. ———————– ओपन नेशनल आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार को गोल्ड समेत 17 पदक लखनऊ में 18 से 20 अक्तूबर तक आयोजित ओपन नेशनल आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार की टीम दूसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने कुल 13 गोल्ड, तीन सिल्वर व एक ब्रांच मेडल अपने नाम किया है. टीम के कोच हेमंत लाल ने बताया कि गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने काठमांडू जायेंगे. गोल्ड मेडल जीतने वालों में आशुतोष कुमार, विभीषण पंजीयारा, कोहिनूर कुमार सिंह, प्रज्ञा कुमारी, कल्याणी कुमारी, सादिया फिरदौस, साकेत कुमार, रितिकेश कुमार है. उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री ओपी सिंह ने बधाई दी है. खिलाड़ीयों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version