11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त ने फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग को आइटी सेल में आग लगने की जांच को लेकर लिखा पत्र

नगर निगम कार्यालय के आइटी सेल में आग लगने के एक दिन बाद सोमवार को भी नयी बिल्डिंग का अधिकतर शाखा व कार्यालय अंधेरे में डूबा रहा.

नगर निगम कार्यालय के आइटी सेल में आग लगने के एक दिन बाद सोमवार को भी नयी बिल्डिंग का अधिकतर शाखा व कार्यालय अंधेरे में डूबा रहा. दोपहर दो बजे तक बिजली मिस्त्री व्यवस्था बहाल करने में लगे रहे. इतना ही नहीं टॉर्च की रोशनी में कार्यालय अधीक्षक काम करते दिखे. वहीं नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग को अगलगी की जांच करने को लेकर पत्र लिखा है, ताकि सही कारण का पता लगाया जा सके.

रविवार को घटना होने पर दिनभर होती रही चर्चा

नयी बिल्डिंग में ही नगर आयुक्त व उप नगर आयुक्त का भी चेंबर है. बिजली मिस्त्री ने सबसे पहले नगर आयुक्त व उप नगर आयुक्त के चेंबर की व्यवस्था को सुधारा. फिर कार्यालय अधीक्षक व अन्य शाखा का सुधार किया. रविवार को ही दूसरी बार घटना घटने पर सोमवार को दिनभर कर्मचारी व अन्य लोग चर्चा करते दिखे और मामले को संदिग्ध बताया. हालांकि, कुछ कर्मचारियों ने इस पर पर्दा डालने का भी काम किया कि अनुपस्थिति में आग लगी थी. ऐसे में किसी की संलिप्तता कैसे हो सकती है.

स्थायी समिति सदस्यों ने डीएम, नगर आयुक्त व कमिश्नर को लिखा पत्र

स्थायी समिति सदस्यों ने संजय सिन्हा के नेतृत्व में मेयर वेश्म में ऑपरेटर के माध्यम से सीसीटीवी को खंगालने का प्रयास किया, लेकिन डीवीआर काम नहीं कर रहा था. फिर डीवीआर को सील करके आइटी सेल में रखने का निर्देश दिया गया.

सभी सशक्त स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा, रंजीत मंडल, अरशदी बेगम, नीकेश कुमार, डॉ प्रीति शेखर आदि का हस्ताक्षरित पत्र जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व कमिश्नर को भेजा गया. डीएम को पत्र में बताया गया कि रविवार को नगर निगम परिसर स्थित आइटी सेल में अचानक आग लग गयी. इसका मूल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. पूर्व में भी अगलगी की घटना नगर निगम परिसर में हुई है, जिसमें लाखों का नुकसान नगर निगम को हुआ. इसकी जांच कराने के लिए आवेदन भी दिया गया, परंतु आजतक कोई प्रतिवेदन हमलोगों को प्राप्त नहीं हुआ है. फिर इस प्रकार की घटना नगर निगम के आइटी सेल में हुई. जहां कई महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत कम्प्यूटर भी है. इसमें कई सूचनाएं दर्ज हैं. इसके नष्ट होने से शहर का विकास प्रभावित हो सकता है. वर्तमान में नगर निगम के आइटी सेल में प्रतिनियुक्त कर्मियों के नियुक्ति की जांच संबंधित कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. घटना की जांच करायी जाये. वहीं, नगर आयुक्त को पत्र लिखकर घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें