नगर निगम की ओर से स्वच्छता समारोह मनाया गया. सफाई कर्मियों की सराहना की गयी, वहीं दूसरी ओर से शहर के गली-मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्ग तक कचरे के ढेर बढ़ रहे हैं. अस्थायी सफाई कर्मचारी एक दिन पूर्व से हड़ताल पर हैं. कचरे के ढेर से सड़ांध फैल रही है. इतना ही नहीं लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. आज से बड़ी संख्या में लोग लोग पूजा-पाठ के लिए घरों से बाहर निकले.अस्थायी सफाई कर्मी बोनस, वेतन बढ़ोतरी व पीएफ संबंधी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनकी ओर से नगर निगम के तातारपुर गोदाम में धरना प्रदर्शन होता रहा. प्रदर्शन का नेतृत्व लड्डू हरि ने किया. सुबह में वार्ड में सिटी बजा कर कूड़ा उठाव करनेवाले सफाइकर्मियों ने भी किसी घर से कूड़ा उठाव नहीं किया. हालांकि स्थायी सफाई कर्मी अपने काम में जुटे रहे, मगर शहर की समुचित सफाई नहीं हो पायी.
मुख्य बाजार में बढ़ी भीड़, नाक-भौं सिकोड़ते रहे ग्राहकसफाई की सबसे खराब स्थिति मुख्य बाजार में दिखी. खासकर वेराइटी चौक, मारवाड़ी टोला लेन, सब्जी मंडी लोहापट्टी, इनारा चौक, महादेव सिनेमा समीप कचरे का ढेर लगा रहा. वीआइपी मोहल्ला आदमपुर, तिलकामांझी, कमलनगर कॉलोनी, कचहरी परिसर, हनुमाननगर, आनंदगढ़ आदि में गली-गली में कचरे का ढेर लगा रहा. त्योहार का मौसम शुरू होने पर बाजार में भीड़ बढ़ी, तो शहर की सड़कों पर आवाजाही. इससे ग्राहकों व राहगीरों को नाक-भौं सिकोड़ते देखा गया. मुख्य बाजार क्षेत्र वार्ड 38 के पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन स्वच्छता का जश्न मना रहा है और पूरा शहर कचरों के ढेर पर खड़ा है. इसी कारण इस समारोह का बहिष्कार कर दिया.इधर वार्ड 21 अंतर्गत दीपनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कभी चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव नहीं किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता समारोह में भीड़ बढ़ाने के लिए भोजन देने के बहाने आमंत्रित किया गया. भूखे-प्यासे कुछ लोग जब पहुंचे, तो यहां देखा गया कि कुछेक लोगों को नाश्ता का डब्बा दिया गया. बेरंग वापस लौटना पड़ा.
बैठक के बाद भी नहीं निकला हल
सफाइकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का हाल बुधवार को उप नगर आयुक्त राजेश पासवान व आमीर सोहैल, टाउन प्लानर मन्नु यादव के साथ बैठक के बाद भी नहीं निकल पाया. देर शाम कई दौर की बैठक हुई.नगर सफाई कर्मचारी संघ नगर आयुक्त से बातचीत करने और अपनी मांग पूरी करने पर अड़ा हुआ है. दैनिक भत्ता 519 रुपये देने, समय पर भुगतान, त्योहार में बोनस, श्रम कानून के तहत 10 साल पूरा करने वाले सफाईकर्मियों को स्थायी करने, सातवां वेतनमान देने आदि की मांग को लेकर हड़ताल जारी रखा. इससे पहले तातारपुर गोदाम परिसर में संघ के तहत सफाईकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष लड्डू हरि ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की ओर से जिस तरह से समझौता कराने का प्रयास किया, वह किसी भी हालत में संभव नहीं है. नगरआयुक्त ही हल निकाल सकेगी. स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि बुधवार को स्थायी सफाईकर्मियों से शहर की सफाई करायी जा रही है. रात्रि में कूड़े का उठाव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है