6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राई ब्रेकर में मुरारका कॉलेज ने टूर्नामेंट पर किया कब्जा

मुरारका कॉलेज मैदान में नारायणी देवी सालारपुरिया मेमोरियल अंतर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट

मुरारका कॉलेज मैदान में नारायणी देवी सालारपुरिया मेमोरियल अंतर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट पुरुष 2024- 2025 का आयोजन के पांचवें दिन सोमवार को टूर्नामेंट के फाइनल मैच सबौर कॉलेज सबौर व मुरारका कॉलेज सुलतानगंज के बीच हुआ. निर्धारित समय तक दोनों टीम ने एक भी गोल नही कर पायी. समय समाप्त होने के बाद निर्णय ट्राई ब्रेकर हुआ. दोनों टीम के पांच-पांच गोल में मुरारका कॉलेज चार व सबौर कॉलेज सबौर तीन गोल की. इस तरह मुरारका कॉलेज की टीम ने 4-3 कप पर कब्जा जमाया. सर्वप्रथम मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, टीएमबीयू के कुलपति प्रो डॉ जवाहर लाल व विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल में किक मार कर किया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने विजेता व विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने उपविजेता टीम के कप्तान को विनर व रनर शील्ड प्रदान किया. कॉलेज के क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ कुमार प्रभाष ने बताया कि फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के गोल कीपर बिट्टू कुमार व मैन ऑफ द सीरीज उप विजेता टीम के पीयूष कुमार को दिया गया. फाइनल मैच के रेफरी अमरेन्द्र मोहन, मनोज मंडल, अभय पासवान, कन्हाय मंडल, धर्मेंद्र कुमार तथा दोनों टीमों के मैनेजर विनर टीम के डॉ मुकेश कुमार व रनर टीम के डॉ राकेश रंजन को सम्मानित किया गया. उद्घोषक देवेश पासवान थे.

कांवरिया संघ के पांच हजार कांवरियाें का जत्था रवाना

भाद्रमासी कांवरिया संघ का विशाल जत्था सोमवार को घोघा से ट्रेन से सुलतानगंज के लिए रवाना हुआ. जत्था सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगाजल लेकर देवघर जायेगा. विशाल कांवरिया समूह का पांच सदस्यीय टीम नेतृत्व कर रही हैं. बलराम यादव, ब्रजेश मंडल, राजकिशोर मंडल, दीपक यादव ने बताया कि कांवर यात्रा में घोघा के दर्जनों गांवों से लगभग पांच हजार कांवरिया शामिल हैं. सुलतानगंज में मंगलवार की सुबह सभी जल भरेंगे. कांवरियों के जत्थे में जानीडीह, कुलकुलिया, आंठगामा, शाहपुर, पक्कीसरार, आमापुर, गोलालपुर, गोलसड़क के कांवरिया शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें