18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में मुरारका कॉलेज का दबदबा

अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालिका) में मुरारका काॅलेज विजेता व उपविजेता एसएम कॉलेज की खिलाड़ी रही

अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालिका) में मुरारका काॅलेज विजेता व उपविजेता एसएम कॉलेज की खिलाड़ी रही. शतरंज प्रतियोगिता (बालक) में मुरारका कॉलेज के खिलाड़ी उपविजेता रहा. जीत की खबर मिलते ही महाविद्यालय के साथसुलतानगंज के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. शतरंज महिला विजेता टीम में यीशु मोहन, दीप प्रभा, रिमझिम कुमारी, रक्षिता और नेहा कुमारी थी. पुरुष टीम में मुकेश, विकास अमरदीप, अनुराग और छोटू कुमार थे. महाविद्यालय खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ कुमार प्रभाष ने बताया कि टीम मैनेजर के रूप में शुभम कुमार को भेजा गया था. अंतर विवि शतरंज टूर्नामेंट के लिए छात्र मुकेश कुमार और छात्रा यीशु मोहन, दीप प्रभा का चयन विवि चयन समिति ने किया था. प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दे कहा कि फुटबॉल व शतरंज टीम के खिलाड़ियों को महाविद्यालय में सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ कुमार प्रभाष को बधाई दी. वह लगातार खेल के क्षेत्र में कॉलेज के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं. काॅलेज के डॉ नागेंद्र तिवारी, प्रो हुमायूं, डॉ मुकेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, राकेश कुमार, डॉ अर्पिता मित्रा, डॉ अनूप श्री विजयनी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी.

जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में कंचन को गोल्ड मेडल

सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलगीगंज कहलगांव की छात्रा कंचन कुमारी ने गोल्ड मेडल मिला है. कहलगांव के जगन्नाथपुुर के जयकांत यादव की बेटी ने यह अवार्ड हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर हासिल किया है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ अंजना कुमारी ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ विद्यालय के लिए बल्कि पूरे कहलगांव के लिए गर्व की बात है. विद्यालय से कुल 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने छात्रा कर इस उपलब्धि पर बधाई दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें