हत्याकांड का आरोपित जयरामपुर से गिरफ्तार

बिहपुर थाना की पुलिस ने जयरामपुर से हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित जयरामपुर का मो छोटू है

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:12 AM

बिहपुर थाना की पुलिस ने जयरामपुर से हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित जयरामपुर का मो छोटू है. 26 अप्रैल को बिहपुर थाना के जयरामपुर के मो फोटिल को उनके पड़ोसी एवं अन्य अपराधकर्मियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थर. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त प्राथमिक आरोपित मो छोटू अली उर्फ मो शमशीद को मानसी स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मी पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार करते हुए कारण पारिवारिक विवाद बताया.

दिव्यांगता मूल्यांकन जांच शिविर का हुआ आयोजन

बीआरसी बीरबन्ना में शनिवार को 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता मूल्यांकन जांच शिविर का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के द्वारा आयोजित इस शिविर में दिव्यांग बच्चों के लिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट की आवश्यकता को लेकर मूल्यांकन किया गया. जांच शिविर में कुल 65 बच्चों का मूल्यांकन किया गया. इससे पूर्व बीईओ मो शमी अहमद ने शिविर का उद्घाटन किया गया. शिविर में रेडियोलॉजिस्ट अजीत कुमार, साधन सेवी जयकृष्ण दुबे, सुमन, संतोष, ऋषिकेश मौजूद थे. निकट भविष्य में मूल्यांकित बच्चों के बीच सहायक उपकरण वितरित किया जायेगा.

युवक को गोली मार कर घायल करने के मामले में पांच नामजद

थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में गोली मार कर युवक को घायल करने के मामले में शनिवार को खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पांच नामजद हैं. प्राथमिकी घायल छोटू साह के चचेरे भाई संजय साह के बयान पर दर्ज हुआ है, जिसमें नीतीश मंडल समेत पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घायल छोटू की स्थिति नाजुक बनी हुई है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version