16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैतृक जायदाद के लिए छोटे ने बड़े भाई की गोली मार कर हत्या की

पैतृक जायदाद के लिए छोटे ने बड़े भाई की गोली मार कर हत्या की

रिश्ते का खून : लोदीपुर थाना क्षेत्र के श्याम नगर चौक की घटना, चार करोड़ की संपत्ति व पुश्तैनी घर को लेकर चल रहा है विवाद

– मंझले भाई ने भाग कर बचाई जान, मृतक के परिजनों ने मायागंज अस्पताल में किया हंगामा, शव लेकर पहुंच रहे थे एसएसपी आवास- पुलिस ने रोका

– छोटे भाई ने विगत 22 जून को भी बड़े भाई के घर की थी तीन राउंड फायरिंग, केस भी हुआ है दर्ज

लोदीपुर थाना क्षेत्र के श्याम नगर चौक स्थित को-ऑपरेटिव भवन के पास रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे छोटे भाई ने घर में घुसकर बड़े भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. मंझले भाई ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. मामला चार करोड़ रुपये की संपत्ति और पुश्तैनी घर के बंटवारे से जुड़ा बताया जा रहा है. मौत के बाद मायागंज अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जम कर हंगामा किया. पुलिस को घेर कर हंगामा करते हुए आरोपबाजी भी की. इसके बाद परिजन शव को स्ट्रेचर के माध्यम से एसएसपी कोठी ले जाने की बात कहते हुए अस्पताल से निकल गये. स्थिति काबू से बाहर होता देख बरारी पुलिस ने बैकअप की मांग की. इसके बाद मौके पर पहुंची दंगा नियंत्रण पार्टी के सिपाहियों और अन्य थानाें की पुलिस ने सुधा डेयरी चौक से पहले परिजनों और शव को रोका. काफी देर समझाने के बाद पुलिस शव और परिजनों को लेकर वापस अस्पताल पहुंची. इधर परिजनों ने पुलिस पर लाठी चलाने का आरोप लगाया है.

मृतक नीरज कुमार मेहता (55) के बेटे अनुराग ने बताया कि जब हादसा हुआ तब वह लालूचक भट्ठा स्थित अपनी फुआ के घर था. मृतक के मंझले भाई मिथिलेश कुमार मेहता ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे लालूचक भट्ठा में रहने वाला उनका छोटा भाई रितेश कुमार मेहता हथियार लेकर गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गया. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते रितेश ने पिस्टल उनके बड़े भाई नीरज की छाती पर तान दी और फायर कर दिया. वह नीचे गिर गये. इसके बाद रितेश मिथिलेश को आवाज लगाते हुए हथियार फिर से लोड कर उनकी तरफ दौड़ा. उन्होंने घर के ऊपरी तल पर कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई. तब तक घर में परिजन व पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. यह देख रितेश भाग निकला. वे लोग लहूलुहान स्थिति में नीरज मेहता को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों ने बताया कि विगत 22 जून 2024 को भी रितेश ने उनके घर पहुंच तीन राउंड फायरिंग की थी. इसको लेकर उन लोगाें ने केस भी दर्ज कराया है. पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. कुछ दिन पहले ही कोर्ट से जमानत लेने के बाद उसने रविवार को घर पर पहुंच घटना को अंजाम दिया.

कोट :

मामला पैतृक संपत्ति के बंटवारे से जुड़ा हुआ है. पूर्व में भी घटना हुई थी. इसको लेकर पुलिस ने फरार आरोपित के विरुद्ध वारंट भी प्राप्त किया था. घटना की सूचना मिलते ही उन लोगों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. फरार आरोपित की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

– इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार, थानाध्यक्ष, लोदीपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें