बिहार के भागलपुर और बांका में दो शव मिलने से फैली सनसनी, एक महिला की मौत की गुत्थी भी उलझी
Bihar News: भागलपुर और बांका में अलग-अलग जगह पर शव मिलने से सनसनी फैली है. नवगछिया में एक अधेड़ का शव मिला है. बांका में रेलवे पटरी के बगल में शव मिला
बिहार के भागलपुर और बांका में दो अलग-अलग जगहों पर शव मिलने से सनसनी फैली है. जबकि एक महिला की मौत भी संदिग्ध हालत में हुई है. भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. जबकि बांका के रजौन में रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. परिजनों को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे. हत्या की आशंका उन्होंने जतायी है. पुलिस दोनों मामलों में जांच में जुटी है. दोनों के मौत की गुत्थी पुलिस सुलझाएगी.
भागलपुर के नवगछिया में अधेड़ का शव मिला
नवगछिया थाना पुलिस ने नगरह में एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव बरामद किया है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है.शव पर कपड़े नहीं थे, जिससे मामले को संदिग्ध माना जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के थानों में लापता व्यक्तियों की जानकारी साझा की जा रही है.
बांका में रेलवे पटरी के पास मिला शव
इधर, बांका जिले के रजौन में रसलपुर रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं मौत की गुत्थी अब पुलिस जांच में सुलझेगी. शव के पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की शुरू की गयी.
बांका में महिला की मौत की गुत्थी उलझी
बांका के अमरपुर में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला भी सामने आया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना अमरपुर के महादेवपुर गांव की है. रविवार को महिला की मौत हुई है. परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इन सभी मामलों में मौत की गुत्थी पुलिस सुलझाएगी. इन तीन शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैली है.