Bihar News: भागलपुर में छात्रा की जिस बेरहमी से हुई थी हत्या, ठीक उसी तरह तड़पाकर आरोपी का भी हुआ मर्डर

Bihar News: भागलपुर में एक छात्रा की हत्या ईंट से कूचकर कर दी गयी थी. इस हत्या के आरोपी का भी मर्डर अब कुछ उसी बेरहमी से किसी ने कर दिया. जानिए पूरा मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 27, 2024 8:45 AM
an image

Bihar News: भागलपुर में बीते चार दिनों के अंदर तीन लोगों की लावारिश लाश लोदीपुर थाना क्षेत्र में मिली. शनिवार को खून से सनी एक लाश को पुलिस ने लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर बनकट्टा के पास एक झाड़ी से बरामद किया. मृतक की पहचान अकबरनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर निवासी रामचंद्र शर्मा उर्फ रामजी के 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गयी. राकेश वर्ष 2017 में पांच मई को किशनपुर की बीए पार्ट वन की छात्रा सुनीता कुमारी की ईंट से कूच कर हत्या मामले का आरोपित रहा है.

बेरहमी से मौत के घाट उतारा, सिर पर कई बार प्रहार किया

मृतक राकेश के शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्यारों ने किसी भारी धारदार हथियार से उसके सिर पर कई बार प्रहार किया है. जबकि शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान भी है. यह भी प्रतीत हो रहा है कि मृत्यु से पहले राकेश ने काफी संघर्ष किया होगा. घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर मृतक का चप्पल मिला है.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में जीजा करवाने वाला था साला की हत्या, सुपारी लेने आए दो शूटर धराए

क्या सुनीता हत्याकांड का लिया गया बदला?

मालूम हो कि सुबह शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी बन कर फैली. पुलिस पहुंची और फिर शव की शिनाख्त हो सकी. एफएसएल की टीम ने साक्ष्य संकलन किया है और लोदीपुर पुलिस समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने घटना को लेकर परिजनों और घटना के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की है. लोग राकेश की हत्या को सुनीता हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे हैं.

पांच मई वर्ष 2017 को हुई थी सुनीता की हत्या

किशनपुर गांव की रहने वाली सुनीता कुमारी बीए पार्ट वन की छात्रा की हत्या टीएनबी कॉलेज परिसर में सुबह के समय ईंट से कूच कर की गयी थी. मामले में उसके गांव का ही नेवी जवान ब्रजभूषण कुमार का नाम मुख्य आरोपित के रूप में सामने आया था. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था. प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया था. राकेश कुमार भी आरोपित था जिसे पुलिस ने घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एक वर्ष जेल में रहने के बाद वह बाहर आया और टोटो चला कर अपना गुजर बसर कर रहा था.

परिजनों ने बताया, शुक्रवार की सुबह से लापता था राकेश

परिजनों ने बताया कि राकेश शुक्रवार से ही घर से लापता था. सुबह में उससे परिजनों की बातचीत फोन पर हुई थी. उस वक्त उसने बताया कि वह शाम तक घर आ जाएगा. लेकिन वह रात भर घर नहीं आया. परिजनों ने बताया कि उसका मोबाइल ऑफ आने लगा था. शनिवार को उनलोगों को लोदीपुर में अज्ञात लाश होने की सूचना पर वे लोग यहां पहुंचे थे. जानकारी मिली है कि राकेश चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था. इधर, एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Exit mobile version