Bihar News: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव की है. मृतक की पहचान गांव के ही निवासी मूसो शर्मा के सबसे छोटे बेटे डबलू कुमार (25) के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि उसी गांव के एक दबंग युवक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर घर पर चढ़कर उसके बेटे के सीने में गोली मार दी और मौत के घाट उतार दिया. गोलीबारी में गांव की एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी है. विवाद बुलेट मोटरसाइकिल से जुड़ा है जो कुछ दिनों पहले मृतक ने खरीदा था. उसकी मोटरसाइकिल हत्यारोपित को खटक रही थी.
घर पर चढ़कर सीने में मार दी गोली
मृतक के पिता ने बताया कि बीते दो दिनों से गांव के अंबिका सिंह का बेटा मुन्ना सिंह उसके बेटे डबलू से उलझ रहा था. बुधवार की रात को वह कुछ अन्य लोगों के साथ उसके घर आया और गेट में धक्का देकर गाली-गलौज, हंगामा और पत्थरबाजी करने लगा. जिसे मना करने जब उसका बेटा डबलू बाहर आया तो उसने डब्लू के सीने में गोली मार दी जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गया.
बिहार में क्राइम की खबरें यहां पढ़िए…
बुलेट बाइक को लेकर क्या था विवाद?
मृतक डब्लू कुमार ग्रेजुएट था और खेतीबाड़ी में परिवार का हाथ बंटाने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुड्डु सिंह मंगलवार की रात को डब्लू से उलझ गया था. दरअसल, डब्लू ने बुलेट मोटरसाइकिल खरीदा था. गुड्डू ने उसे कहा कि ‘तुम ज्यादा पैसे वाले हो गए हो. बाइक पर चढ़ने लगा है तुम?’ जिसपर मेरे लड़के ने कहा कि ‘क्यों, बाइक पर चढ़ना गुनाह है?’ जिसके बाद गुड्डू ने डब्लू को गाली देना शुरू कर दिया. दोनों में कहासुनी हो गयी तो ग्रामीणों ने मामला शांत कराकर डब्लू को घर भेजा था. इस दौरान गुड्डू ने कहा कि ‘ गांव के बॉस हैं हम… तुमको गोली मार देंगे.’ और बुधवार की रात को उसने डब्लू को गोली मार दी.
पुलिस कर रही छापेमारी
इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया. भवानीपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने कहा कि मृतक के पिता के आवेदन पर गांव के गुड्डु कुमार समेत कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी हे रही है. अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे. वहीं नवगछिया की नयी एसी प्रेरणा कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की.