भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट,कुदाल के हमले से अधेड़ की मौत

भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट,कुदाल के हमले से अधेड़ की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:09 PM

सबाैर थाना क्षेत्र के महेशपुर में 30 साल पुराने भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में कुदाल के हमले से घायल से अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक अनिरुद्ध प्रसाद सिंह (55) परघड़ी गांव के रहने वाले थे.घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल हुए हैं. इसमें गंभीर रूप से जख्मी एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन घायल को सिलीगुड़ी लेकर चले गये. इधर मायागंज अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों में सचिन (20), सरबन कुमार सिंह (22), आनंदी मंडल (47), बुद्धिनाथ सिंह (60) सहित दो अन्य महिलाएं घायल हैं. घटना को लेकर घायलों ने सिकंदर मंडल सहित पांच-छह लोगों पर कुदाल, रॉड, फावड़ा आदि के साथ जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. अनिरुद्ध सिंह को मृत घोषित किये जाने के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और शव को लेकर न्याय की गुहार लगाने के लिए एसएसपी कार्यालय जाने की बात कहने लगे. इसकी जानकारी पाकर बरारी थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया. रविवार काे खेत में गेहूं की बुआई की जा रही थी. इसी बीच सिकंदर मंडल अपने पांच-छह सहयोगियों के साथ हरवे हथियार लेकर उनके खेत पर आ धमके और उसने मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें उनके पक्ष के लगभग सभी मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जब तक वे लोग संभलते और ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक सभी आरोपित अपनी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गये. मृतक की भाभी रूबी देवी ने बताया कि 30 साल पहले ही हमलाेगाें ने जमीन का केवाला कराया था. लेकिन पड़ाेसी सिकंदर उसी जमीन पर अपना हक जताता है. इधर, बरारी पुलिस ने मृतक के परजिनों का फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, दूसरे पक्ष की ओर से भी उन लोगों के साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर सबौर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने बताया की जमीन विवाद का मामला है. छानबीन की जा रही है. बयान के आधार पर केस दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version