खेत में बांस काटने से मना करने पर किया था घायल, मौत
खेत में बांस काटने से मना करने पर किया था घायल, मौत
पूर्णिया जिला के बड़हारा काेठी थाना क्षेत्र के गोपीनगर परसा के रहने वाले अर्जुन साह की पत्नी सुनीता देवी (50) पर किये गये जानलेवा हमला के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. बुधवार सुबह हुई मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में बरारी पुलिस को पीआइ सौंपा. जिसके बाद बरारी पुलिस ने मृतका के बेटे का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना में मृतका के मायके पक्ष के रिश्तेदारों पर ही दबिया से सिर पर हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
मायागंज अस्पताल में मौजूद मृतका सुनीता देवी (50) के बेटे किशोर साह ने बताया कि उनके पिता अर्जुन साह अपने ससुराल में ही जमीन लेकर बस गये थे. वहीं पिछले कुछ वर्षों से उन लोगों का जमीन को लेकर विवाद उनके मौसा रविंद्र साह, उनके बेटे पप्पू साह, मामा मनोज साह आदि लोगों से चल रहा था. विगत 9 जून को उनकी मां अपने खेत गयी थी. जहां देखा कि उक्त आरोपित पहले से ही उनके खेत में लगे बांस को काट रहे हैं. इस बात से मना करते हुए उनकी मां ने उन लोगों को आवाज लगायी. जब तक उनके पिता व उसके भाई वहां पहुंचते तब तक उक्त लोगों ने बांस काटने के लिए लाये गये दबिया से उनकी मां के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया. उनके पिता अर्जुन साह और भाई कुंदन के पहुंचने पर उन लोगों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद वे लोग धमकी देकर वहां से फरार हो गये. घटना के बाद किसी तरह उन लोगों ने मां को पूर्णिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी मां की स्थिति गंभीर बता उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चल रहे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है