Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में लापता युवक का शव बरामद, हत्या के कारण को तलाशने में जुटी पुलिस
भागलपुर के नवगछिया में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मंदिर में चोरी के बाद युवक का नाम सामने आया था. लेकिन अब लापता हुए युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह पोठिया बहियार से एक पानी भरे खेत से बुधवार को गांव के ही 19 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार उर्फ किशन का शव बरामद किया गया है. युवक की हत्या गले में फंदा कस कर की गयी है. मृतक के चेहरे पर भी जख्म का निशान है. सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे नवगछिया थाना के थाना अध्यक्ष भरत भूषण ने मामले की छानबीन की है और परिजनों से पूछताछ भी की है.
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे तक काफी मशक्कत करने के बाद युवक का शव पानी और कीचड़ भरे खेत से बाहर निकाला और दोपहर बाद तक पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया था. हत्या का सटीक कारण अब तक पता नहीं चल सका है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को देर शाम से पांच बजे से ही किशन का मोबाइल बंद आ रहा था. देर रात खबर फैल गयी कि गांव के शिव मंदिर में चोरी हुई है और ग्रामीणों ने दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच कर पिटाई कर दी है.
देर रात यह बात भी सामने आई थी कि चोरी की घटना में किशन भी शामिल था. हालांकि इस बाबत पक्के तौर पर कोई कुछ भी नहीं बता पा रहा है. इस घटना के वक्त भी किशन के मोबाइल पर फोन किया गया था लेकिन उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा था. सुबह गांव में चोरी की घटना में किशन के संलिप्त होने की चर्चा थी तो कुछ देर बाद ही ग्रामीणों को सूचना मिली कि गांव से लगभग 500 मीटर दूर पोठिया बाजार में जय हिंद सिंह के पानी भरे खेत में किशन की हत्या कर उसे फेंक दिया गया है. इसके बाद ग्रामीण स्तर से मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
जानकारी मिली है कि किशन के पिता दीनबंधु दास की हत्या जमीन विवाद में वर्ष 2006 में कर दी गई थी जबकि वर्ष 2016 में किशन के बड़े भाई विकास मित्र बबलू उर्फ कन्हैया दास की हत्या कर दी गई थी. हत्या को लेकर लोग गांव में तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नवगछिया थाना ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
नवगछिया (भागलपुर) से ऋषव की रिपोर्ट
Posted By: Thakur Shaktilochan