Bhagalpur news सजौर में घर में अकेले रह रहे किसान की हत्या, सनसनी

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र दासपुर पंचायत के रामपुरडीह गांव में अमरेंद्र मिश्रा( 55) की हत्या सुनसान घर में कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:40 AM

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र दासपुर पंचायत के रामपुरडीह गांव में अमरेंद्र मिश्रा( 55) की हत्या सुनसान घर में कर दी गयी है. अमरेंद्र मिश्रा की हत्या किस विवाद में हुई है, इसका खुलासा पुलिस अनुसंधान के बाद ही संभव है. अमरेंद्र मिश्रा का किसी से कोई विवाद नहीं होने की बात ग्रामीण कह रहे हैं, जिससे हत्या का राज पेंचीदा बना हुआ है. किसान का शव रविवार के सुबह पुलिस ने उनके सुनसान घर से बरामद किया है. घटनास्थल पर सिर से खून का रिसाव पर्याप्त मात्रा में दिखाई दे रहा है. बगल में लकड़ी का मोटा सा चैला पड़ा है, जिससे हत्या में प्रयुक्त होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पर एसएसपी हृदयकांत, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण व सजौर थानाध्यक्ष सूरज सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए घटनास्थल से नमूना एकत्र किया. डॉग स्क्वायड से भी पड़ताल की. ग्रामीणों के अनुसार अमरेंद्र मिश्रा का पुश्तैनी घर दरियापुर में है, लेकिन वह वषोंं से रामपुरडीह गांव में ननिहाल में रहते थे. ग्रामीणों ने बताया कि वह बीते शुक्रवार की रात गांव में वाषिँक श्राद्ध का भोज खाने गये थे. सोमवार को अमरेंद्र को घर से बाहर किसी ने नहीं देखा. रविवार के सुबह गांव का एक बालक अमरेंद्र के घर की छत पर बंदर देखने गया, तो उक्त बालक ने अमरेंद्र को घर में गिरा देख सूचना घर में दी. किसान को मृत देख गांव वालों ने घटना की सूचना सजौर पुलिस को दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसान की हत्या शुक्रवार की रात की गयी है. किसान को एक पुत्र निशांत मिश्रा है, जो भागलपुर अलीगंज में रहता हैं. वह पुत्र के पास आना-जाना करते थे. किसान छह भाइयों में पांचवां है. पत्नी की मृत्यु आठ वर्ष पूर्व हो चुकी हैं. सजौर पुलिस मृतक के पुत्र के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी थी. एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है. जल्द खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version