14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में दवा कारोबारी के पुत्र रौनक केडिया की हत्या, घर के समीप अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

बिहार के भागलपुर में एक दवा कारोबारी के बेटे की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. बुधवार की रात को रौनक केडिया को ताबड़तोड़ गोली मारकर बदमाश फरार हुए.

भागलपुर में एक दवा कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. युवक के सीने और सिर में गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. मृत युवक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया (उम्र करीब 25 वर्ष) के रूप में की गयी है. युवक की हत्या से कारोबारी जगत में खौफ है.

दवा कारोबारी के बेटे की हत्या

जानकारी के अनुसार, मृत युवक के पिता बलराम केडिया दवा का कारोबार करते हैं. आत्माराम मेडिकल नाम से उनकी काफी फेमस दुकान शहर में चलती है. घटना को लेकर मृतक के पिता बलराम केडिया ने बताया कि उनका बेटा दुकान बढ़ाकर रात में अपने घर आ रहा था. वो बेटे के पीछे ही निकले. रास्ते में एक दोस्त की दुकान में मैं बैठ गया था. जब घर आने लगे तो रास्ते में एक युवक को गिरा हुआ देखे. जब टॉर्च की रोशनी से उन्होंने युवक को पहचानना चाहा तो वो उनका बेटा रौनक ही था. अपने पुत्र को इस हाल में देखकर पिता स्तब्ध रह गए. बताया कि बेटे को लेकर अस्पताल गए लेकिन मृत घोषित कर दिया गया.

ALSO READ: श्रावणी मेला: सुल्तानगंज गंगा घाट के पास वाहन चोर गिरोह सक्रिय, कांवरियों की बाइक कर रहे चोरी

घर लौटने के दौरान गोलियों से छलनी किया

घटना को लेकर जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, रौनक अपने पिता के साथ ही कारोबार संभालता था. बुधवार की रात को उसकी हत्या कर दी गयी. उस रात भी वो अपने घर के लिए निकला था. लेकिन रास्ते में ही उसे घात लगाए बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. रौनक के पिता अपनी दुकान बंद करके कुछ देर बाद घर लौटे तो घर के पास ही बेटे की लाश पड़ी मिली.

घर के पास ही हत्या करके भागे अपराधी

बता दें कि रौनक को उसके घर के बेहद करीब ही गोली मारी गयी. अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी है. जबकि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आधा दर्जन खोखा घटनास्थल पर से बरामद किया है. घटनास्थल पर हर तरफ खून बिखरा पड़ा है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. वहीं गुरुवार की सुबह पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. एसएसपी आनंद कुमार व डीएसपी भी मौके पर पहुंचे.

कारोबारी जगत स्तब्ध, अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित

वहीं कारोबारी जगत में इस खबर ने सनसनी फैला दी है. वार्ड पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी ये खबर दौड़ रही है. इस घटना से शहरवासी दंग हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्यारे कौन हैं और हत्या की वजह क्या है इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा. वहीं हत्या के खिलाफ दवा विक्रेता संघ ने शहरी इलाके में संचालित दुकानों को गुरुवार को बंद कराया.

बोले भागलपुर एसएसपी

इस घटना पर भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि ये हत्या का मामला लग रहा है. घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है जिसका नेतृत्व डीएसपी अजय चौधरी कर रहे हैं. घटना गली में हुई है इसलिए अभी वीडियो फुटेज वगैरह जमा किया जाएगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. हत्या में लिप्त अपराधकर्मी जल्द पकड़े जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें