भागलपुर पुलिस लाइन में महिला सिपाही के पति का खूनी खेल, मां-पत्नी और बच्चों की हत्या करके कर ली खुदकुशी

बिहार के भागलपुर पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही समेत 4 लोगों की हत्या करके कांस्टेबल के पति ने भी खुदकुशी कर ली.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 13, 2024 12:38 PM

भागलपुर पुलिस लाइन में 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत के मामले से सनसनी फैली हुई है. पुलिस लाइन के क्ववाटर्र से एक महिला सिपाही और उसके परिवार के 4 अन्य सदस्यों की लाश मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी. आनन-फानन में पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी मौजूद हैं.

पत्नी, बच्चे और मां की हत्या करके कर ली खुदकुशी

पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से सभी को रोका है. पुलिस लाइन में प्रवेश वाले सभी दरवाजों को सील किया गया है. पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें महिला सिपाही के पति ने हत्या की बात को स्वीकारा है. चर्चा है कि सिपाही पत्नी सहित दो बच्चों और अपनी मां की हत्या कर युवक खुद फंदे से लटक गया. हालांकि पहले नीतू के द्वारा बच्चों और सास की हत्या किए जाने की भी चर्चा तेज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-13-at-11.05.11-AM.mp4
घटनास्थल पर जमा भीड़

ALSO READ: भागलपुर पुलिस लाइन: अवैध संबंध की हुई एंट्री और निगल गयी 5 जिंदगियां, महिला सिपाही का उजड़ गया परिवार

डीआइजी ने घटना के बारे में बताया…

कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चों और नीतू की सास का शव मिला है, चारों का गला रेता गया है. जबकि नीतू के पति का शव टंगा हुआ मिला है. भागलपुर के डीआइजी विवेकानंद भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि मृतक परिवार के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. मृतक महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की हैं. आसपास के पुलिस कर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से विवाद चल रहा था. कल शाम में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि ये घटना कल्पना से परे है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-13-at-11.06.34-AM.mp4
भागलपुर के डीआइजी विवेकानंद

सुसाइड नोट में अवैध संबंध का जिक्र

डीआजी ने कहा कि दोनों के बीच का झगड़ा सड़क पर भी कई बार आ जाता था. एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें अवैध संबंध का आरोप पति ने लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.

हत्या मामले में कई बातें चर्चा में..

पंकज और नीतू के दो बच्चे थे. बेटा शिवांश उर्फ शीबू साढ़े चार साल का और बेटी श्रेया साढ़े तीन साल की थी. सूत्र बताते हैं कि नीतू के पति ने सुसाइड लेटर में जिक्र किया है कि नीतू ने बच्चों और अपनी सास की हत्या गला रेतकर कर दी. जिसके बाद पंकज ने नीतू की हत्या ईंट से कूचकर और चाकू मारकर कर दी. हालांकि पूरे मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद होगा. पुलिस इस घटना की गुत्थी सुलझाएगी. वहीं चर्चा है कि घटना के दौरान किसी तरह का शोर नहीं हुआ. जब मंगलवार की सुबह दुध वाला रोज की तरह पहुंचा तब घटना बाहर आयी.

दोनों ने किया था प्रेम विवाह, अवैध संबंध में हत्या का सुसाइड लेटर में जिक्र

कांस्टेबल नीतू बक्सर तो उसका पति पंकज है जो आरा का रहने वाला था. दोनों के दो बच्चे थे जिनकी हत्या इस घटना में हो चुकी है. मौके पर से बरामद सुसाइड नोट में पंकज ने अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध होने का जिक्र किया है. उसने हत्या की बात को भी स्वीकारा है. बता दें कि कांस्टेबल नीतू और पंकज ने प्रेम विवाह किया था. पहले दोनों एक मॉल में काम करते थे. फिर नीतू ने कुछ साल पहले कांस्टेबल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. जिसके बाद उसने ट्रेनिंग संपन्न होने पर पंकज से विवाह कर लिया था. नीतू पहले नवगछिया में तैनात थी. वर्ष 2022 में उसका तबादला भागलपुर में हुआ था. वहीं इस हत्याकांड मामले की जांच के लिए FSL की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version