Bihar News: भागलपुर के सबौर में ईंट-भट्ठा के मुंशी की हत्या, घात लगाए अपराधियों ने मौत के घाट उतारा
Bihar News: भागलपुर के सबौर में ईंट-भट्ठा के मुंशी की हत्या कर दी गयी. घात लगाए अपराधियों ने धारदार हथियार से वार करके मुंशी को मार डाला.
Bihar News: भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र में एक ईट भट्ठा के मुंशी की हत्या कर दी गयी. घटना शंकरपुर पंचायत की है जहां गुरुवार की रात को धारदार हथियार से वार करके ईंट भट्ठा पर मुंशी का काम करने वाले जट्टू मंडल उर्फ अंकित कुमार की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 के जट्टू मंडल उर्फ अंकित कुमार (30) के रूप में की गयी है. धारदार दबिया से कई बार वार करके निर्मम हत्या की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ईंट भट्ठे से लौटने के दौरान बनाया निशाना
मृतक के छोटे भाई छोटू कुमार के अनुसार उनके शरीर पर दबिया के कई वार किए गए हैं जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार ईट भट्ठा में काम कर रहे अंकित अपना घर वापस हो रहा था. इसी क्रम में घात लगाकर बैठे अपराधियों ने एक अन्य ईट भट्ठा के आसपास रास्ते में उसे घेर लिया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. मृतक ताज ईट भट्ठा के मुंशी थे. वह अपने पीछे पत्नी खुशबू देवी सहित दो पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए हैं. परिवार की सारी जिम्मेदारी मृतक के ऊपर ही थी. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
परिजन ढूंढने निकले तो रास्ते में मिला शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंकित जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसढूंढने घर से निकले.उनकी नजर रास्ते में पड़े शव पर गयी. शव अंकित का ही था.ईंट भट्ठा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना कैद होने की बात बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सबौर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक जांच पड़ताल जारी है.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों के अनुसार धटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है.पुलिस सभी बिंदु पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं एफएसलएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को पकड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी है.
(सबौर से अंजनी कुमार की रिपोर्ट)