25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news सास के श्राद्ध में आये दामाद की हत्या

दयालपुर गांव में सास के श्राद्ध में शामिल होने आये उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, थाना मंगलगंज, ग्राम देवरी के छोटेलाल राजपूत की मंगलवार की सुबह हत्या कर दी गयी

कहलगांव अंतीचक थाना क्षेत्र दयालपुर गांव में सास के श्राद्ध में शामिल होने आये उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, थाना मंगलगंज, ग्राम देवरी के छोटेलाल राजपूत की मंगलवार की सुबह हत्या कर दी गयी . शव को पश्चिम बहियार से बरामद किया गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. हालांकि मृतक के परिजनों ने पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है. इस बीच

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक की हत्या उनके ही रिश्तेदार ने की है. हत्या का कारण आपसी पारिवारिक विवाद है.

ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पहली पत्नी से भी उनके संबंध था. उसके साढू से प्रायः विवाद होता रहता था. श्राद्ध के क्रम में शराब पार्टी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. कहलगाव एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि कांड का उद्भेदन हो गया है और जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा.

समय पर काम करें पूरा, बिना अनुमति नहीं आये प्रखंड मुख्यालय

सुलतानगंज पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बीडीओ संजीव कुमार ने बुधवार को की. इस दौरान कर्मियों से योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट लेने के साथ पंचायत के कामों की जानकारी ली. वहीं कई कर्मियों ने बीडीओ से टेबल, कुर्सी, आलमारी की कमी की शिकायत की. पंचायत सरकार भवन में कंप्यूटर नहीं रहने के कारण काम बाधित हो रहा है. सामग्री की कमी पर बीडीओ ने एक सप्ताह के दौरान सभी आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही पंचायत के लंबित अंकेक्षण आपत्तियों का निष्पादन करने तथा पंचायत कार्यकारिणी की बैठक नियामानुसार करने का निर्देश. पंचायत के कर्मियों को लेखा संधारण करने को कहा गया. बीडीओ ने कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया. पूर्ण योजनाओं का अभिलेख पंजी की जांच की. योजनाओं को ससमय पूरा करने का भी निर्देश दिया. बीडीओ ने सभी कर्मियों को दलित, महादलित टोले में विशेष तौर पर योजना लेकर नाली, पीसीसी सड़क बनाने का निर्देश दिया. प्रखंड के दो पंचायत असियाचक व कमरगंज का बुधवार को बीडीओ विभिन्न योजनाओं की जांच की. बताया कि नौवीं कक्षा में जाने वाले छात्र-छात्राएं को एप पर लोड करने, विद्यालय का जर्जर भवन, शौचालय, पेयजल, बिजली चहारदीवारी की कमी, साथ ही मर्ज विद्यालय जिसके पास भूमि उपलब्ध है, उसकी सूची तथा अधूरा बिल्डिंग की सूची बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया. आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य देखा गया.जिसका जॉब कार्ड नहीं बना है पीआरएस के माध्यम से समाधान कराते आवास योजना ऐप पर योग्य लाभुक का नाम अपलोड करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें