20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में एक लाख नहीं लाने पर पत्नी की हत्या कर शव को कोसी नदी में बहाया

गरा थाना जहांगीरपुर बैंसी में दहेज को लेकर मो फैयाज पर पत्नी शबाना की हत्या कर शव को कोसी नदी में बहा दिया

प्रतिनिधि, नवगछिया

रंगरा थाना जहांगीरपुर बैंसी में दहेज को लेकर मो फैयाज पर पत्नी शबाना की हत्या कर शव को कोसी नदी में बहा देने का आरोप लगा है. शबाना की मां खरीक बाजार बड़ी घरारी के वजीर की पत्नी समीना खातून ने रंगरा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. समीना खातून ने पुलिस को बताया कि शबाना की शादी दो वर्ष पूर्व दोनों पक्ष की सहमति से मुस्लिम रीति रिवाज से मो फैयाज के साथ हुई थी. शबाना को ससुराल वाले बराबर दहेज के लिए परेशान करते रहते थे. दहेज में एक लाख रुपये की मांग करते थे. दहेज नहीं देने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. शबाना को जान से मारने की धमकी देते थे. पति फैयाज का उसकी मामी रीना खातून से अवैध संबंध था. शबाना पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी. इसी को लेकर फैयाज व रीना खातून ने शबाना की हत्या कर कोसी नदी में बहा दिया. दो दिन पूर्व शबाना के पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि शबाना की दहेज के लिए उसके ससुराल वालों ने हत्या कर शव को कोसी नदी में बहा दिया. सूचना मिलते ही शबाना की मां व उसका भाई ससुराल पहुंचे. शबाना के ससुराल के लोग कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रहे थे. शबाना के पड़ोस के लोगों ने बताया कि आपकी पुत्री की हत्या कर शव को कोसी नदी में बहा दिया. परिजनों ने घटना की जानकारी रंगरा थाना की पुलिस को दी. रंगरा ओपी की पुलिस जहांगीरपुर बैसी पहुंच कर मामले की जांच कर मो फैयाज व रीना खातून को हिरासत में लिया है. रंगरा थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिकी शबाना खातून की मां के बयान पर रंगरा थाना में दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में पति मो फैयाज, रीना खातून को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की. आरोपित ने बताया कि शबाना की हत्या कर शव को कोसी नदी में बहा दिया गया है. पुलिस शबाना के शव को नदी किनारे खोज रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें