हर हाल में पांच दिन में करें उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन

बीइओ ने मूल्यांकन कार्य रिसोर्स सेंटर की ओर से परीक्षा समाप्ति के पांच दिनों में उत्तर पुस्तिका की जांच कर प्रत्येक छात्र के परिणाम को मूल्यांकन पंजी में संधारित करने का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:34 AM

सुलतानगंज के सभी स्कूल प्रधान को बीइओ रेखा भारती ने निर्देश दिया है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन समाप्त होने के बाद सभी परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका को रिसोर्स सेंटर के समन्वयक की निगरानी में अपने संकुलाधीन विद्यालय के शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए परीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त करेंगे. मूल्यांकन कार्य रिसोर्स सेंटर की ओर से परीक्षा समाप्ति के पांच दिनों की अवधि में उत्तर पुस्तिका की जांच कर प्रत्येक छात्र के परिणाम को मूल्यांकन पंजी में संधारित करने का निर्देश दिया है. प्रगति पत्रक में विद्यार्थियों के परिणाम को लिखा जायेगा. पांच अक्तूबर को सभी प्राथमिक व मवि में अभिभावक-शिक्षक बैठक बुला कर सभी बच्चों को प्रगति पत्रक दिया जायेगा. बीइओ ने निर्देश दिया है कि उत्तर पुस्तिका जांच के क्रम में विद्यालय में सामान्य रूप से पठन-पाठन जारी रहेगा.

सुलतानगंज में 275 शिक्षक बाढ़ से प्रभावितसुलतानगंज. प्रखंड के बाढ़ से प्रभावित पंचायत के विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों की सूची जिला को भेजी गयी है. बीपीएम रूपेश कुमार ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित स्कूल में 275 शिक्षकों की सूची बना कर भेजी गयी है.

हथियार के साथ धराये दो नाबालिग को बाल संरक्षण केंद्र भेजा

हथियार के साथ धराये दो नाबालिग को बाल संरक्षण केंद्र भेजा गया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि परबत्ता थाना को सूचना मिली कि ग्राम बहत्तरा हाई स्कूल के पास कुछ छात्र दो गुटों में बट कर हथियार से लैस हो-हंगामा कर रहे हैं. उक्त सूचना पर परबत्ता थाना पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर विधि विरुद्ध किशोर को कट्टा, मिस फायर कारतूस व दो तलवार के साथ निरुद्ध किया. निरूद्ध बालक से पूछताछ बाद निशानदेही पर घटना में संलिप्त विधि-विरुद्ध बालक को राघोपुर स्थित निजी क्लिनिक से जख्मी हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया. परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों बालक को बाल संरक्षण भागलपुर भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version