दहेज के लिए ससुरालवालों ने ब्याहता की कर दी हत्या
श्रीपुर के रमेश सिंह की पुत्री शांति देवी की दहेज के लिए ससुरालवाले खगड़िया जिला पसराहा थाना के महद्दीनगर में गला दबा कर हत्या कर दी.
नवगछिया थाना श्रीपुर के रमेश सिंह की पुत्री शांति देवी की दहेज के लिए ससुरालवाले खगड़िया जिला पसराहा थाना के महद्दीनगर में गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या की प्राथमिकी मृतका के पिता के बयान पर पसराहा थाना में दर्ज की गयी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम खगड़िया अस्पताल में करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. रमेश सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरी पुत्री की शादी 16 जून को सतीश नगर के महेेंद्र सिंह के पुत्र शिव सिंह के साथ हुई थी. शादी के दूसरे दिन पुत्री विदा होकर अपने ससुराल गयी. कुछ दिन पश्चात लड़के के परिजन मेरी पुत्री को पंजाब लेकर चले गये. दमाद शिव सिंह ओड़िशा चला गया. ससुराल के सभी लोग दहेज के लिए पांच लाख रूपये की मांग करने लगे. दहेज नहीं मिलने पर मेरी पुत्री को वह लोग प्रताड़ित करते थे. लाचार होकर मैं लड़के को अपने घर बुलाया. लड़का मेरी पुत्री को लेकर आया. दमाद को मैंने एक लाख रुपये दिये. वह पुन: मेरी पुत्री को पंजाब लेकर चला गया. शेष रुपये की मांग करने लगे. मेरी पुत्री की सास पूनम देवी, खगड़िया जिला पसराहा थाना के महद्दीपुर के दानी सिंह, रामजी सिंह, संगीता देवी, पूजा कुमारी मेरी पुत्री को षडयंत्र के तहत महद्दीपुर लेकर चले गये. मेरी पुत्री को रात्रि में 11 बजे फांसी लगा कर हत्या कर की. मेरी पुत्री की मौत की जानकारी पुत्री के ससुर महेंद्र सिंह ने दी. उसने बताया कि पेट में दर्द हुआ था. इलाज के दौरान मौत हो गयी. हम लोग सतीश नगर पहुंचे, तो देखा मेरी बेटी के गले में रस्सी का निशान है. हमे शक हुआ. इन लोगों ने जान बूझकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी है.
गोली फायर करने के दो आरोपित गिरफ्तार
गोली फायर करने के दो आरोपितों को इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित छोटी परवत्ता के जितेंद्र साह, हीरा साह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि इस्माइलपुर थाना को सूचना मिली कि वादिनी छर्रापट्टी छोटी परवत्ता की पूनम देवी अपने पुत्र के साथ छोटी परबत्ता से घर लौट रही थी. उसी क्रम में हीरा साह मुर्गा फॉर्म के समीप छोटी परवत्ता के जितेन्द्र साह, हीरा साह, चंदन कुमार ने जान मारने की नीयत से पुत्र पर गोली फायरिंग की थी. उसके बाद तीनों अपराधी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रात करीब 12:00 बजे घर पर आकर पुनः गोलीबारी की घटना को अंजाम दिये. घटना की प्राथमिकी इस्माइलपुर थाना में दर्ज की गयी. उक्त सूचना पर इस्माइलपुर थाना पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर जितेंद्र साह, हीरा साह छोटी परबत्ता से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपित को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना का कारण जमीन विवाद बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है