12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NAAC मुख्यालय ने BN College से मूल्यांकन के लिए मांगी तीन संभावित तिथियां

भागलपुर के बीएन कॉलेज के मूल्यांकन के लिए नैक की टीम सितंबर महीने में आ सकती है. नैक ने इसके लिए विश्वविद्यालय से तीन तिथियां मांगी है

भागलपुर. बीएन कॉलेज का नैक (NAAC) से मूल्यांकन के लिए तैयारी जोरों पर शुरू कर दी गयी है. दूसरी ओर नैक मुख्यालय ने कॉलेज प्रशासन से नैक टीम आने के लिए संभावित तीन तिथि मांगी है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि तीन संभावित तिथि तय करने के लिए कुलपति प्रो जवाहर लाल से दिशा-निर्देश मांगा गया है. तिथि तय होने के बाद नैक मुख्यालय को भेजा जायेगा.

प्रो ठाकुर ने बताया कि संभावित सितंबर में नैक टीम आ सकती है. उन्होंने बताया कि नैक मूल्यांकन को लेकर कॉलेज के सभी तरह के रजिस्टर को अपडेट किया जा रहा है. इसमें छात्रों से जुड़े रजिस्टर, कैश पंजी आदि शामिल हैं. प्रो ठाकुर ने बताया कि बीएन कॉलेज टीएमबीयू का पहला महाविद्यालय होगा, जिसका नैक टीम से मूल्यांकन किया जायेगा, जबकि विवि के 11 अंगीभूत कॉलेजों व विवि का नैक से मूल्यांकन होना अभी बाकी है.

पार्ट थ्री परीक्षा की तिथि में आंशिक बदलाव

टीएमबीयू ने स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट थ्री परीक्षा की तिथि में आंशिक बदलाव किया है. अब 25 जून को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा छह जुलाई को होगी. बताया जा रहा है कि 25 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा होनी है. इसे लेकर बुधवार को विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने अधिसूचना जारी की है. उन्होंने कहा कि 25 जून को पहली पाली में होने वाली ग्रुप सी (पेपर-पांच) की परीक्षा छह जुलाई को पहली पाली में होगी. जबकि 25 जून को दूसरी पाली में होने होने वाली ग्रुप डी (पेपर-पांच) बीबीए (9), बायोटेक (11) की परीक्षा छह जुलाई को दूसरी पाली में होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा सेंटर व समय पूर्व से निर्धारित है.

पार्ट थ्री थ्योरी परीक्षा के बाद जारी की जायेगी प्रैक्टिकल की तिथि

टीएमबीयू में 20 जून से शुरू हो रही पार्ट थ्री की परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल की तिथि जारी की जायेगी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने बताया कि पार्ट थ्री की थ्योरी परीक्षा समाप्त होने के बाद ही प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तिथि जारी की जायेगी, ताकि समय पर रिजल्ट जारी किया जा सके.

आठ सेंटरों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुई इग्नू की परीक्षा

आठ सेंटरों पर बुधवार को इग्नू की परीक्षा हुई. एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मुस्लिम डिग्री कॉलेज सहित आठ केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई. एसएम कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सेंटर पर परीक्षा नियमानुसार आयोजित किया गया. परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई.गुरुवार को भी इग्नू की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें