टीएमबीयू की सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित इ-लाइब्रेरी को देखकर नैक टीम ने बढ़िया प्वाइंट दिये थे. उसी लाइब्रेरी का फॉल्स सीलिंग टूट-टूट गिरने लगा है. 20 दिन पहले भी फॉल्स सीलिंग गिरा और मलबा अभी भी बिखरा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. वर्ष 2015 में यूजीसी की 12वीं योजना के तहत 20 लाख से अधिक राशि से इ-लाइब्रेरी तैयार की गयी थी. इसमें 35 कंप्यूटर लगाये गये थे. इ-लाइब्रेरी का उपयोग नहीं होने से कंप्यूटर भी खराब हो रहे हैं.
वर्ष 2019 में भी गिरा था सीलिंग
बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 में भी इ-लाइब्रेरी का फॉल्स सीलिंग टूट कर गिरा था. उस समय विवि के प्रभारी कुलपति के रूप में बीएयू के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह थे. लाइब्रेरी के पूर्व निर्देशक प्रो इकबाल अहमद ने कहा कि मामले में उस समय के प्रभारी कुलपति को जानकारी दी गयी थी. इसके बाद विवि प्रशासन के निर्देश पर फॉल्स सीलिंग की मरम्मत करायी गयी था. उनके समय में लाइब्रेरी की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं इ-लाइब्रेरी का उपयोग करते थे.लाइब्रेरी की साफ-सफाई भगवान भरोसे
विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी की साफ-सफाई भगवान भरोसे है. लाइब्रेरी के अलग-अलग शाखा में रखी किताबों के ऊपर धूल की मोटी परत जमा है. रीडिंग रूम में लगे टेबुल-कुर्सी की साफ-सफाई नहीं होने से गर्दा-धूल से पटा हुआ है. संविदा पर बहाल कर्मी बैठने के लिए खुद से टेबुल-कुर्सी की सफाई करते हैं. हालांकि, लाइब्रेरी के प्रभारी निर्देशक ने विवि प्रशासन को पत्र लिखकर कर्मचारी देने की मांग की है.