20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निकाय चुनाव: भागलपुर में मेयर व डिप्टी मेयर दोनों सीट आरक्षित, अति पिछड़े के हाथों में होगी कमान

नगर निकाय चुनाव में आरक्षण का पेंच सुलझाया लिया गया है. भागलपुर में मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पद आरक्षित हो गये हैं. जिले की मेयर एकबार फिर कोई महिला ही बनेंगी. जानिये विस्तार से...

Bihar News: नगरपालिका चुनाव को लेकर राज्य की नवगठित, उत्क्रमित और सीमा विस्तारित नगर निकायों के वार्डों में आरक्षण के प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मंजूरी दे दी है. साथ ही नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के पदों की आरक्षण की सूची जारी कर दी है. इसके तहत भागलपुर में मेयर का पद अति पिछड़ा वर्ग की महिला और डिप्टी मेयर का पद अति पिछड़ा वर्ग के किसी भी महिला या पुरुष के लिए होगा. इसे आयोग की वेबसाइट पर सूची सार्वजनिक कर दी गयी है.

Also Read: Bihar Municipal Election 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें, किस शहर में कब होगा चुनाव
अधिसूचना शुक्रवार को जारी होने की संभावना

नगर परिषद व नगर पंचायत के मुख्य व उप मुख्य पार्षद के पदों पर आरक्षण की सूची भी जारी कर दी गयी है. अब राज्य में नगरपालिका चुनाव 2022 की अधिसूचना शुक्रवार को जारी होने की संभावना है. यदि अधिसूचना जारी होती है, तो नगर निकायों में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो जायेगा. आयोग ने राज्य की 248 नगर निकायों में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. यह माना जा रहा है कि नगरपालिका चुनाव दो चरणों में कराया जायेगा.

Also Read: Bihar Municipal Election 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, 10 सितंबर से नामांकन शुरू
चुनाव की तैयारी पूरी

आयोग की ओर से राज्य के 19 नगर निगम, 81 नगर परिषद और 148 नगर पंचायतों के चुनाव की तैयारी की जा चुकी है. चुनाव को लेकर वार्डों के आरक्षण का काम अटका हुआ था, जिसे जिलों से प्राप्त प्रस्तावों को राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी सहमति दे दी है.

Also Read: निकाय चुनाव 2022: भागलपुर नगर परिषद व नगर पंचायत के वार्डों का आरक्षण आयोग ने किया जारी, देखें लिस्ट
आयोग ने आरक्षण का पेंच सुलझाया

नगर निकायों में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के आरक्षण का काम आयोग द्वारा किया गया है. इसकी तैयारी आयोग द्वारा कर ली गयी है. इसकी विधिवत घोषणा राज्य निर्वाचन आयुक्त डा दीपक प्रसाद शुक्रवार को कर सकते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें