थाना के पदाधिकारियों के विरुद्ध दायर नालिसी वाद पर संज्ञान

पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध दायर नालिसी वाद पर लिया संज्ञान

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 10:35 PM

चार साल पूर्व एससी/एसटी कोर्ट में कहलगांव में तत्कालीन पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध दायर नालिसी वाद पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. अब उक्त मामले में सुनवाई चलेगी. बता दें कि मामले में कहलगांव थाना में तत्काल पदस्थापित थानाध्यक्ष ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी सहित एसआई पंकज झा, पुरुषोत्तम झा, नीतू और जितेंद्र के विरुद्ध आरोप लगाते हुए नालिसी दायर कराया गया था. केसकर्ता पक्ष की ओर से नालिसी दाखिल कराने वाले अधिवक्ता बी पासवान ने बताया कि जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने को लेकर महिला के पति ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद उसके पति को ही पकड़ कर पुलिस लेकर चली गयी. रात में महिला और उसके पति को गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान के लिए थाना बुलाया गया पर उससे पहले ही अभियुक्त को पुलिस ने छोड़ दिया. महिला का कहना था कि जब उन्होंने पुलिस से पूछा कि उनके आने से पहले अभियुक्त को क्यों छोड़ दिया तो पुलिस वालों ने उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की. लूटकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार जोगसर थाना में कुछ माह पूर्व दर्ज लूटकांड के मामले में फरार चल रहा अभियुक्त रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हबीबपुर निवासी अर्पित यादव है. अज्ञात के विरुद्ध दर्ज केस के बाद जांच के दौरान आरोपित की पहचान की गयी थी. पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी. जिसके बाद उसे उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया. सेक्स रैकेट मामले में वीटू मॉल की कोई भूमिका नहीं : प्रबंधन तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर स्थित वीटू मॉल के बेसमेंट में चल रहे सेक्स रैकेट के खुलासे के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित दिलीप कुमार सिंह को मॉल का मालिक/संचालक बताया था. रविवार को मॉल प्रबंधन की ओर से स्टोर प्रबंधक शेखर कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले से उनके स्टोर या कंपनी का कोई लेना देना नहीं है. उक्त स्टोर जिस मकान में किराये पर चल रही है वह आरोपित की है. उक्त स्टोर सीधे कंपनी की ओर से अपने कर्मियों और पदाधिकारियों को नियुक्त कर सीधे तौर पर चलाया जाता है. उन्होंने मामले में वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version