कोरोना पॉजिटिव मरीजों का नाम-पता किया उजागर, केस दर्ज

भागलपुरकोरोना पॉजिटिव मरीजों का नाम, पता या उनका फोटो उजागर करना कानून के तहत दंडनीय अपराध है. ऐसे में भागलपुर और बांका जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नाम व पता को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया वायरल कर दिया. भागलपुर पुलिस के साइबर सेल ने फेसबुक पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नाम को उजागर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2020 2:32 AM

भागलपुरकोरोना पॉजिटिव मरीजों का नाम, पता या उनका फोटो उजागर करना कानून के तहत दंडनीय अपराध है. ऐसे में भागलपुर और बांका जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नाम व पता को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया वायरल कर दिया. भागलपुर पुलिस के साइबर सेल ने फेसबुक पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नाम को उजागर करते हुए एक पोस्ट को संज्ञान में लिया. उक्त पेज का नाम और संचालक की विस्तृत जानकारी एकत्रित की. एसएसपी ने मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष एसआइ मिथिलेश कुमार चौधरी ने एसएसपी के निर्देश और साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त फेसबुक पेज और उसके संचालक के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस प्रकार के सोशल मीडिया पोस्ट लोगों में भय का माहौल पैदा कर सकता है. वैश्विक आपदा कि इस घड़ी में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का नाम-पता उजागर करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है. भागलपुर जिले के सभी लोग साइबर सेल की निगरानी में है. किसी भी अनुचित/भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट के लिए विधि सम्मत कानूनी का प्रावधान है. – आशीष भारती, एसएसपी, भागलपुर.

Next Article

Exit mobile version