फोटो- एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरा जलवा
प्रतिनिधि, कहलगांव
एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल प्रशासन के द्वारा एनटीपीसी के सुजाता प्रेक्षागृह में शुक्रवार की संध्या आयोजित हुई .पटना से आये कलाकारों द्वारा देश भक्ति नगमों ने उपस्थित श्रोताओं को देशभक्ति से ओतप्रोत कर झूमने पर मजबूर कर दिया. ब्रजेश कुमार ने है प्रीत जहां की रीत सदा….चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है… किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है….. मुसाफिर हूं यारों ना घर है ना ठिकाना….साधना झा के हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे…. सुनो सजना पपीहे ने कहा… चलो सजना जहां तक घटा चले…. गायक अशोक कुमार के नफरत की लाठी तोड़ो लालच का खंजर फेंको आदि देशभक्ति गीतों ने उपस्थित श्रोताओं को देशभक्ति से ओतप्रोत कर झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं सत्येंद्र कुमार के भाव नृत्य का प्रदर्शन को दर्शकों ने काफी सराहा.हास्य-व्यंग पर लोटपोट हुए दर्शक
उद्घोषक सह मंच संचालन शशि सिन्हा के हास्य-व्यंग से दर्शकों को हंसने के लिए मजबूर किया. की-बोर्ड पर संगत रत्नेश कुमार, ऑक्टोपैड पर प्रभात कुमार और तबला और ढोलक पर संतोष कुमार संगत कर रहे थे . कार्यक्रम का शुभारंभ पटना के लोक निवारण पदाधिकारी राजेश वर्मा, एसडीओ अशोक कुमार मंडल, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, नपं अध्यक्ष संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीएसपी शिवानंद सिंह, डीसीएलआर सरफराज नवाज, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह दंडाधिकारी चंदन कुमार, बीडीओ राजीव रंजन सहीत तीनों प्रखंड के पदाधिकारी के साथ सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है