नरमुंड से पानी पिलाकर करते थे इलाज, बिहार के भागलपुर में कब्र खोदकर शव का सिर काटने वाले गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के भागलपुर में कब्र खोदकर नरमुंड काटने वाले गिरफ्तार किए गए. दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि वो क्यों नरमुंड काटकर ले जाते थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 29, 2025 10:57 AM
an image

Bihar News: भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में असरफनगर कब्रिस्तान से कब्र खोदकर लगातार नरमुंडों की चोरी का मामला सामने आया तो पुलिस सक्रिय हुई. इस दौरान पुलिस को कुछ गुप्त सूचना मिली जिसके बाद सन्हौला और अमदंडा पुलिस के संयुक्त छापेमारी करके दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बांका जिला के रहने वाले हैं. जिनके पास से मानव खोपड़ी भी बरामद हुआ है. उन्होंने पुलिस को बताया कि किस मकसद से वो कब्र खोदकर नरमुंड काटकर ले जाते थे.

नरमुंड काटकर ले जाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कब्रिस्तान से नरमुंड काटकर ले जाने वाले दो युवक गिरफ्तार हुए हैं. बांका जिला के बौसी थाना अंतर्गत पोराय गांव के रहने वाले मो इमदाद आलम (44) और धनकुंड थाना क्षेत्र के बीरबलपुर गांव निवासी मो. आजाद (31) को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और उनके पास से मानव खोपड़ी भी बरामद हुआ है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ALSO READ: बिहार के मधेपुरा में कब्र से निकाली जाएगी युवती की लाश, दुष्कर्म और वीडियो वायरल होने पर हुई थी संदिग्ध मौत

कब्र खोदकर शव का सिर काट ले जाते थे

बता दें कि हाल में ही सकरामा के मो. बदरूजमा ने अपनी मां बीबी नूरजवीं के कब्र से शव के सर काट लेने और चोरी होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप था कि इस कब्रिस्तान से पिछले पांच साल में हर जनवरी महीने में कब्र खोदकर शव का सर काटकर कोई ले जाता है. एक बच्ची की मौत के बाद भी उसके शव को कब्र से निकाला गया था. सिर काटकर कोई ले गया. अबतक 6 नरमुंडों की चोरी हो चुकी है.

नरमुंड क्यों ले जाते थे? गिरफ्तार आरोपियों का खुलासा

वहीं ग्रामीणों की मांग पर कब्रिस्तान में तत्काल पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. सन्हौला थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवक ने बताया कि नरमुंड का पानी पिला देने से लोगों को बहुत फायदा मिलता है. बीमार आदमी सही हो जाता है.

Exit mobile version