नाथनगर प्रखंड कार्यालय में डर का माहौल

नाथनगर प्रखंड में प्रखंड प्रमुख के हथियार के साथ मुख्यालय पहुंचने के बाद शुरू हुए विवाद से भय का माहौल है. प्रखंड कर्मियों का कहना है कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग जनप्रतिनिधि चुने गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:30 PM

An atmosphere of fear prevails in Nath Nagar Block Office Send feed नाथनगर प्रखंड में प्रखंड प्रमुख के हथियार के साथ मुख्यालय पहुंचने के बाद शुरू हुए विवाद से भय का माहौल है. प्रखंड कर्मियों का कहना है कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग जनप्रतिनिधि चुने गये हैं. नाथनगर. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार के विवाद के बाद से भय का माहौल है. शुक्रवार को बीडीओ समेत सभी कर्मी कार्यालय पहुंचे थे. दिन भर इसी मामले की चर्चा रही. बताया जाता है कि बीडीओ ने प्रमुख दुर्गा दयाल के खिलाफ डीएम व एसपी से भी शिकायत की है. इधर, यह भी चर्चा रही कि गुरुवार को प्रखंड प्रमुख के गार्ड ने हथियार (बंदूक या राइफल) का नाल बीडीओ की ओर कर दिया है. मालूम हो कि गुरुवार को प्रखंड प्रमुख दुर्गा दयाल गार्ड व हथियार के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच गये थे. उन्होंने कर्मियों को फटकार भी लगाया था. कर्मियों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की थी. बीडीओ से पुलिस से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने हथियार सीज कर गार्ड को हिरासत में ले लिया था, बाद में बांड पर छोड़ा गया था. जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार प्रखंड कार्यालय में कर्मियों ने कहा कि उन्हें डर है. कर्मियों का कहना है कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग जनप्रतिनिधि चुने गये हैं. ऐसे जनप्रतिनिधि जब ब्लॉक आते हैं तो उनके साथ 10-15 चेले चपाटे आते रहते हैं. अधिकांश चेले चपाटे बदमाश व दबंग प्रवृत्ति के रहते हैं. जिससे कर्मियों में रोष व भय रहता है. प्रखंड कार्यालय में होती है जमीन की डीलिंग, कर्मियों पर बनाया जाता है दबाव प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने दबी जुबान से बताया कि कुछ जनप्रतिनिधि भूमाफिया हैं. वह प्रखंड कार्यालय में जमीन की डीलिंग करते हैं. कई बार गलत कागज तैयार करने के लिए दबाव बनाया जाता है. इनकार करने पर लड़ाई होती है और धमकी दी जाती है. गुरुवार को भी प्रखंड प्रमुख ने आवास विभाग के कर्मियों को प्रमुख ने फटकारा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version