Loading election data...

नीरज को टोटो पर लेकर जख बाबा स्थान पहुंचा था सूरज, इंद्रजीत ने दबिया से किया था पहला वार

नीरज को टोटो पर लेकर जख बाबा स्थान पहुंचा था सूरज, इंद्रजीत ने दबिया से किया था पहला वार

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:42 PM

नाथनगर में जमीन कारोबारी नीरज चौधरी की हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जेल भेजने से पहले पुलिस ने तीनों से पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने जमीन कारोबारी की हत्या करने की बात स्वीकार की. साथ ही दो अन्य लोगों की भी संलिप्तता का खुलासा किया है. जिसमें हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बैंककर्मी इंद्रजीत मंडल और एक नाबालिग शामिल है. पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नीरज चौधरी ने इंद्रजीत मंडल से 8.50 लाख रुपये में जमीन की खरीद की थी. नीरज ने 8.30 लाख रुपये का पेमेंट भी कर दिया था और 20 हजार रुपया बकाया था. इंद्रजीत मंडल ने विगत 14 जून 2024 को सूरज, विकास चौधरी और दिलीप चौधरी को बुलाकर नीरज चौधरी की हत्या की योजना बनायी. जिसमें इंद्रजीत ने उन्हें बताया कि वह नीरज चौधरी को न तो जमीन रजिस्ट्री करेगा और न ही जमीन के बदले लिये गये पैसों को वापस करेगा. यह भी तय हुआ था कि रुपये का आपस में बंटवारा कर लिया जायेगा. इसके बाद 15 को योजना के तहत सूरज अपने टोटो पर नीरज चौधरी को लेकर जख बाबा स्थान के लिए निकला. जहां पहुंचते ही इंद्रजीत मंडल ने हाथ में लिये दबिया से नीरज चौधरी पर वार कर उसे गिरा दिया. फिर दिलीप चौधरी ने नीरज चौधरी का पैर और विकास चौधरी ने हाथ जोर से पकड़ लिया. इसके बाद इंद्रजीत मंडल ने दबिया से नीरज चौधरी का गला काट दिया. इसके बाद वे लोग जिस नाबालिग को अपनी बाइकों के साथ चाय दुकान पर छोड़ कर गये, उसी के पास पहुंचे. जहां उन्होंने बाइक ली और नाबालिग को बैठाकर वे लोग अपने अपने रास्ते चले गये. इसके अगले ही दिन रविवार को पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गोराडीह हत्याकांड मामले में पूछताछ जारी, आज हो सकता है मामले का खुलासा गोराडीह थाना क्षेत्र के फुदनचक बहियार स्थित पहड़िया स्थान के पास शुक्रवार देर रात ही किसान सुमेश मंडल की हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक के बेटे अभिषेक के लिखित आवेदन के आधार पर व्यापारी मंडल सहित चार अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. व्यापारी की निशानदेही पर पुलिस ने छह और संदिग्धों को हिरासत में लिया था. जिनसे सोमवार को भी पूछताछ जारी रही. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों के नामों का खुलासा कर सकती है. बताया जा रहा है कि गोराडीह हत्याकांड मामले में पुलिस को एक वीडियो भी मिला है. जिसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version