पूर्वी बिहार अंग क्षेत्र का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक समारोह भागलपुर महोत्सव 15 से 19 दिसंबर तक सैंडिस कंपाउंड में हाेगा. इसमें बॉलीवुड के राष्ट्रीय कलाकार एवं राष्ट्रीय लोक गीत-संगीत विधा के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. उक्त निर्णय रविवार को नागरिक विकास समिति की ओर से पटल बाबू रोड स्थित अंगार कॉम्पलेक्स में आयोजित बैठक में लिया गया. साथ ही इस बार राष्ट्रीय कवियत्री सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया है. अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रमन कर्ण ने की. भागलपुर महोत्सव के सांस्कृतिक सचिव नरेश शाह एवं संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक महोत्सव में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करने की व्यवस्था पहली बार की गयी है, ताकि पूरे पूर्वी बिहार के प्रतिभागी भाग ले सकें. भागलपुर क्षेत्र के पर्यटन एवं धरोहर की प्रदर्शनी सैंडिस कंपाउंड में लगायी जायेगी.
विचार विमर्श में डॉ संजय निराला, मो जियाउर रहमान, आनंद श्रीवास्तव, रमण साह, प्रो एजाज अली रोज, राकेश रंजन केसरी, डॉ सतीश कुमार, उत्तम झुनझुनवाला, ऋत्विक, साहिल कुमार, मनोज सिंह, हरविंदर सिंह, डॉ सविता शाह, डोली मंडल, वीणा प्रसाद, रत्ना गुप्ता, फरहत जुगनू, नीरा दयाल, नितेश कुमार, राजेश कुमार, दीपक सिंह, तरुण सिन्हा, जितेंद्र घोष, मो एआर उर्फी, कौशल किशोर ठाकुर, विनोद पंडित, आफताब आलम, ,उमंग मुरारका, इम्तियाज अहमद, महताब आलम, अंजनी देवी, यासिर परवेज, अनुराग आनंद, निरंजन शाह, मो तबरेज अख्तर, गोपाल मंडल, अमित कुमार, नीरज कुमार जयसवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है