शोषण के शिकार हो रहे उपभोक्ताओं को करें जागरूक : अरविद कुमार सिंह
शोषण के शिकार हो रहे उपभोक्ताओं को करें जागरूक : अरविद कुमार सिंह
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिला उपभोक्ता विवाद आयोग के अध्यक्ष –समय-समय पर अभियान चलाने की बात कही – मंगलवार को राज्यभर में मनाया गया था उपभोक्ता दिवस, बुधवार को भागलपुर में कार्यक्रम आयोजित बूढ़ानाथ स्थित आनंदराम सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जागो ग्राहक जागो के स्लोगन के साथ राष्ट्रीय उपभोक्ता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिला उपभोक्ता विवाद आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह मौजूद रहे. मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और भारत माता, स्वामी विवेकानंद सहित देवताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर की. संगठन के प्रांत सचिव ओम प्रकाश ने मुख्य अतिथि के परिचय और जिला उपभोक्ता विवाद आयोग में हो रहे वादों के निपटारों आदि की उपल्ब्धियों की जानकारी दी. प्रांत सचिव ने संगठन के उद्देश्य और उसके कार्य की महत्ता की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही ग्राहकों को जागरूक करने के साथ-साथ ग्राहक उनके अधिकार और अपने हितों की रक्षा कर सकें इसके लिए अभियान चलाकर इसका प्रचार की अपील की गयी. इसमें राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक की भूमिका पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने अनेक प्रकार के उपभोक्ता अधिकार व उनके हितों की रक्षा के लिए कानूनी सलाह, कानूनी तौर तरीके और विशेष आयोजन करने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव नील राज, मीडिया प्रभारी नीतीश हरि ओम सहित अभिषेक आर्य, स्वीटी कुमारी आदि लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला सचिव अशोक चंद्र यादव ने किया. मौजूद अतिथियों ने इस तरह के कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन किये जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है