28 हजार 700 वादों को चिन्हित कर जारी किया गया है नोटिस, आज सुनवाई
28 हजार 700 वादों को चिन्हित कर जारी किया गया है नोटिस, आज सुनवाई
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर भागलपुर में शनिवार काे साल की तीसरी राष्ट्रीय लाेक अदालत लगाई जाएगी. इसकी तैयारी काे लेकर डालसा भागलपुर की सचिव कुमारी ज्याेत्स्ना ने शुक्रवार काे बताया कि आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर भागलपुर, अनुमंडल न्यायालय नवगछिया और कहलगांव में हाेगा. अब तक लोक अदालत के लिए 7349 कोर्ट में लंबित वाद, बैंक तथा अन्य मामलों से जुड़े कुल 28700 वादों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया गया है. वादों के निष्पादन के लिए भागलपुर में 15, नवगछिया में 5 और कहलगांव में 2 बेंचों का गठन किया गया है. लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला .विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के अध्यक्ष राम नारायण सेवक पांडेय करेंगे. इधर राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर शुक्रवार देर शाम जिला जज सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने की गयी तैयारियों का जायजा लिया. लोक अदालत को लेकर की जा रही व्यवस्था संबंधित कई दिशा निर्देश भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है