11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होम साइंस विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार आज

टीएमबीयू के पीजी होम साइंस फूड एंड न्यूट्रीशन विभाग में भारतीय पोषण संघ (एनएसआइ) के बैनर तले दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा.

टीएमबीयू के पीजी होम साइंस फूड एंड न्यूट्रीशन विभाग में भारतीय पोषण संघ (एनएसआइ) के बैनर तले दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा. टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल सेमिनार का उद्घाटन करेंगे. जबकि छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व एनएसआइ भागलपुर चैप्टर के कंवेनर प्रो फारुक अली विशिष्ट अतिथि होंगे. टीएमबीयू के रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे विशिष्ट अतिथि होंगे. आयोजन सचिव डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि सेमिनार हाइब्रिड मोड में आयोजित होगा. देर शाम सेमिनार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. सेमिनार का विषय स्थानीय उपलब्ध परंपरागत आहारों से पोषण सुरक्षा रखा गया है. इसके तहत पोषण के सोशल, इकोनॉमिक, पॉलिटिकल निहितार्थ, क्लाइमेट चेंज और फूड सिक्युरिटी, फूड न्यूट्रीशन एंड डिजीज कंट्रोल आदि विषयों पर चर्चा होगी.

चार तकनीकी सत्रों में आयोजित होगा सेमिनार

डॉ दिनकर ने बताया कि सेमिनार चार तकनीकी सत्रों में आयोजित होगा. जबकि समापन मूल्यांकन सत्र से होगा. सेमिनार से निकले निष्कर्षों और सुझावों को प्रतिवेदन के रूप में भारतीय पोषण संघ हैदराबाद मुख्यालय, टीएमबीयू प्रशासन सहित केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न एजेंसियों को भेजा जायेगा. उधर, गुरुवार को सेमिनार की तैयारी की समीक्षा पीजी होम साइंस विभाग की हेड डॉ शेफाली ने विभिन्न कमेटी के सदस्यों के साथ की.

—————————–

टीएमबीयू में पैट परीक्षा जनवरी में

टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) परीक्षा जनवरी में आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर जरूरी प्रक्रिया की जा रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि पैट परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र व कॉपी की व्यवस्था की जा रही है. जरूरी प्रक्रिया पूरा करने में समय लग सकता है. ऐसे में प्रयास किया जा रहा है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में पैट परीक्षा आयोजित कराया जायेगा, नहीं तो फरवरी के प्रथम सप्ताह में हरहाल में परीक्षा ले लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर मुख्यालय के कॉलेजों में ही परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया जायेगा. बता दें कि कुल 2630 आवेदन प्राप्त हुए है. इसमें विज्ञान संकाय में 512,सामाजिक विज्ञान संकाय में 1265, मानविकी संकाय में 634 व कॉमर्स संकाय में 219 आवेदन आये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel