24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल दिवस पर 10 खिलाड़ी हुए सम्मानित

खेल दिवस पर 10 खिलाड़ी हुए सम्मानित

भागलपुर . राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल भवन भागलपुर में पिछले वर्ष 67वीं एसजीएफआइ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भागलपुर के 10 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इन खिलाड़ियों ने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल प्राप्त कर भागलपुर व बिहार का नाम रौशन किया था. इन खिलाड़ियों में मो अफरीदी, अविनाश कुमार, आदित्य राज सिंह, करण हेंब्रम, प्रीतम पंडित, प्रतीक राज, गौरव कुमार, चांदनी कुमारी व आकांक्षा कुमारी शामिल हैं. वहीं, खेल भवन में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनी. इधर, खेलो इंडिया स्माॅल सेंटर घोंघा में कुश्ती प्रतियोगिता हुई. एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहू परबत्ता में फ़ुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. ——————- महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता को लेकर विचार-विमर्श भागलपुर. टीएनबी कॉलेज के क्रीड़ा परिषद की ओर से दो से चार सितंबर तक आयोजित हो रही अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता को लेकर एक बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने की. बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया. विश्वविद्यालय के समस्त महाविद्यालय को आमंत्रण पत्र भेजकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय करेंगे. तीन सितंबर को प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. बैठक में डॉ श्वेता पाठक, नवनीत कुमार, डॉ अंशु कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें