21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवल युवा दिवस मनाने से नहीं होगा, स्वामी जी के विचारों पर चलना होगा

- टीएमबीयू के विभिन्न कॉलेजों व संगठनों ने मनायी स्वामी विवेकानंद की जयंती

– टीएमबीयू के विभिन्न कॉलेजों व संगठनों ने मनायी स्वामी विवेकानंद की जयंती वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को टीएनबी महाविद्यालय में युवा दिवस व विवेकानंद जयंती समारोह मना. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद पांडेय व मुख्य अतिथि प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह थी. कार्यक्रम में आरपीएम विभाग के डॉ अरविंद कुमार, इतिहास विभाग के डॉ अंशुमन कुमार सुमन, उर्दू विभाग के डॉ समुदिन खालिक व गणित विभाग के डॉ पुष्पराज कुमार शामिल हुए. समापन समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद पूरे विश्व के युवाओं के प्रेरणा के स्रोत हैं. प्रॉक्टर ने कहा कि एनएसएस सच्चे अर्थों में स्वामी जी के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहा है. डॉ अंशुमन कुमार सुमन ने स्वामी जी के जीवन और मूल्य पर प्रकाश डाला. इसके बाद सप्ताह भर से चल रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, रील मेकिंग कंपीटीशन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार ने किया. मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार, स्वंयसेवक संतोष कुमार, सपना भारती, स्वाति कुमारी, निधि कुमारी, नेहा, प्रवीण, चुनमुन, लक्ष्मण कुमार, अदेवा फातिमा, नुजहत, दीपेंद्र कुमार, ऋषभ कुमार, विष्णु दास, संध्या प्रिया, नावेद, आनंद राज आदि थे. ——————————- स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन से सीख लेने की सलाह भागलपुर. मारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले राष्ट्रीय युवा सप्ताह के पांचवें दिन का कार्यक्रम शनिवार को हुआ. राष्ट्रीय युवा सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रम यथा भाषण प्रतियोगिता, रील्स मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम के विजेता और प्रतिभागी पुरस्कृत हुए. मुख्य अतिथि वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप कुमार झुनझुनवाला एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने प्रमाण पत्र बांटा. मारवाड़ी महाविद्यालय के पूर्व छात्र प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने सभी स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन से सीख लेने की सलाह दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष, प्रिंस कुमार, वशिष्ठ, साकेत, सरफराज, रौशन, कृष्णा, शिव सागर, दीपशिखा, रंजना, काजल, कोमल, सविता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. —————————- विवेकानंद जयंती को लेकर क्विज का आयोजन भागलपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सबौर नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती मनायी गयी. इस अवसर विवेकानंद को जानें विषय पर क्विज हुआ. क्विज में प्रथम स्थान पायल कुमार, द्वितीय स्थान कौशिकी भारती व तृतीय स्थान पर सोनाली कुमारी रही. अन्य टॉप 10 प्रतिभागियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला संयोजक रोहित कुमार राज, कार्यक्रम प्रभारी प्रभाकर कुमार, दीनबंधु कुमार, प्रवीण कुमार, किशन कुमार, शानू कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. ——————– टीएनबी लॉ कॉलेज में मनी जयंती टीएनबी विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना व आइक्यूएसी की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती मनी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के बारे में विस्तार पूर्वक छात्र- छात्राओं को जानकारी दी. डॉ बबीता कुमारी ने कहा कि युवा दिवस केवल मनाने से नहीं होगा बल्कि उनके विचारों पर चलना होगा. डॉ सुनीता कुमारी ने वेद-वेदांत और संस्कृति पर व्याख्यान दिया. डॉ धीरज मिश्रा ने युवाओं को चरित्र निर्माण पर जोर देने को कहा. अमित कुमार अकेला ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर चर्चा की. कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण एवं सभी छात्र- छात्राएं शामिल हुए. ———————- महादेव सिंह कॉलेज में निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित भागलपुर . महादेव सिंह कॉलेज में एनएसएस की ओर से शनिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस मना. इस अवसर पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने किया. भाषण प्रतियोगिता में अमृता सावर्ण, आशीष कुमार, अलीजा कुमारी और निंबध प्रतियोगिता में निवास कुमार, उपासना व खुशी कुमारी सफल रहे. मौके पर डॉ विभु कुमार राय, डॉ आनंद कुमार मिश्रा, अजीत कुमार शर्मा, डॉ सीपी आजाद, डॉ वंशीधर मिश्र समेत कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय समेत छात्र व शिक्षक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें