Bihar News: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में शादी की मस्ती दो लोगों को भारी पड़ गयी. नवगछिया बाजार स्थित जावेद हबीब सैलून में मेकअप करवाने आए दुल्हन के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर पत्रकार को बताया कि नवगछिया थाना की पुलिस ने बाजार स्थित दुर्गा मंदिर रोड जावेद हबीब सैलून के पास से हथियार के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के मक्खातकिया निवासी मुकेश सिंह, खरीक थाना के कालूचक विश्वपुरिया निवासी आनंद सिंह है.
हथियार के साथ गिरफ्तार हुए दोनों…
पुलिस ने आरोपित के पास से एक देशी कट्टा, दो गोली बरामद किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवगछिया बाजार में दुर्गा मंदिर रोड में स्कार्पियों पर दो आरोपित हथियार के साथ हैं. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी किया तो दोनो आरोपित हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार हुए.
ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर में 10 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, खगड़िया में भी इस दिन से बढ़ेगी ठंड…
दुल्हन को मेकअप करवाने आए दोनों आरोपितों का कबूलनामा
दोनों आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों दुल्हन के दूर के रिश्ते के भाई है. दोनों दुल्हन को स्कार्पियो गाड़ी से नवगछिया बाजार के दुर्गा मंदिर रोड स्थित जावेद हबीब सैलून में मेकअप करवाने आए थे. शादी समारोह में गोली फायर करने के लिए हथियार अपने पास रखा हुआ था. इस संबंध में नवगछिया थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त किया. पुलिस ने दोनो आरोपित को जेल भेज दिया.
व्यवसायी पुत्र अपहरण मामले में महिला आरोपित गिरफ्तार
इधर, झंडापुर में व्यवसायी पुत्र दिव्यांश के अपहरण मामले में पुलिस ने महिला आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के मक्खातकिया के किशुनदेव यादव की पत्नी ममता देवी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 30 नवंबर को रात करीब 11:30 बजे झंडापुर थाना को सूचना मिली कि झंडापुर के व्यवसायी दीपक पोद्दार के पुत्र दिव्यांश राज का अपहरण किया गया है. पुलिस ने विशेष टीम बनाकर बच्चे को सकुशल बरामद भी कर लिया. वहीं घटना में संलिप्त अभियुक्त ममता देवी को पुलिस ने मक्खातकिया से गिरफ्तार किया और जेल भेजा है.