14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘डॉन बनकर रहूंगा..जेल से निकलकर दो लोगों का मर्डर करूंगा..’ बिहार में गिरफ्तार हत्यारे का बेखौफ ऐलान

बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में एक हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित ने खुलकर ऐलान किया कि वो दो और लोगों की हत्या करने वाला है. अपने नाना से मारपीट का बदला लेने उसने मर्डर किया था.

बिहार में भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया की पुलिस ने रवींद्र हत्याकांड के कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की शाम कार्यालय में प्रेसवार्ता करके नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने रवींद्र कुमार से बदला लिया है. जेल में अपने नाना के साथ हुई मारपीट के आक्रोश में अपने मामा के कहने पर दिलखुश ने एक साथी के साथ मिलकर रविंद्र की हत्या कर दी. वहीं पुलिस गिरफ्त में ही दिलखुश ने जेल से बाहर आने पर दो और मर्डर करने का ऐलान किया है.

फरार चल रहा अपराधी दिलखुश गिरफ्तार

नवगछिया एसपी ने बताया कि 20 अक्टूबर को नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला में बेतिया जिला लोगनाहा के अशर्फी चौधरी का पुत्र रवींद्र कुमार (24) की हत्या गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर नवगछिया थाना में दो नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. कांड के खुलासे के लिए गठित टीम ने सूचना जमा की और तकनीकी अनुसंधान करके घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी. गुरुवार को कांड के कुख्यात अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र डिमहा के विजय यादव के पुत्र दिलखुश यादव को अररिया जिला से पीछा करके रंगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में अपने दो बच्चों के साथ जिंदा जली महिला, घर में लगी आग से मचा मौत का तांडव

नाना को पीटने का लिया बदला.. दिलखुश का कबूलनामा

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रवींद्र कुमार ने जेल में मेरे नाना रामरती यादव से मारपीट की थी. सजायाफ्ता कुख्यात अपराधी छोटू यादव (मामा) के कहने पर हमलोग योजना बना कर इस घटना को अंजाम दिये. घटना का मास्टरमाइंड बिजेंदर है, जो सभी लोगों को इकट्ठा कर योजना बनायी और घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दिलखुश यादव का एक और सहयोगी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डॉन बनकर रहूंगा…जेल से निकलकर दो और लोगों की हत्या करूंगा.. बोला दिलखुश

हत्यारा दिलखुश गिरफ्तारी के बाद भी इस कदर बेखौफ था कि जब कुख्यात दिलखुश यादव को ले जाया जा रहा था, तब दिलखुश ने मीडिया को बताया कि उसे बचपन से डॉन बनने का शौक था. वह डॉन बन कर रहेगा. उसका मामा छोटू यादव भी डॉन है. जेल से बाहर निकलने के बाद दो लोगों की और हत्या करेगा, जो उसके टारगेट में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें