ताइक्वांडो खेल में आगे बढ़ रहे हैं नवगछिया के खिलाड़ी : जेम्स फाइटर
एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक जेम्स फाइटर के नेतृत्व में प्रमाण पत्र वितरण किया गया.
नवगछिया. एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक जेम्स फाइटर के नेतृत्व में प्रमाण पत्र वितरण किया गया. रेड बेल्ट में अन्नया वात्सल्य, ब्लू वन बेल्ट में देवाश्री, तन्मय वर्मा, केशव कुमार, ब्लू बेल्ट में अभय कुमार, रोशनी कुमारी, आस्था कुमारी, येलो बेल्ट में जानवीर कुमार, सन्नी कुमार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. खेल के प्रति कई महत्वपूर्ण जानकारी दिये. मौके पर शिक्षिका कंचन सिंह, अमित कुमार सिंह, पूनम वर्मा, समाजसेवी संजय कुमार यादव, अभिषेक चौधरी, मीनाक्षी कुमारी, शिवम कुमार, हरिओम कुमार, आराध्या सिंह, अभय कुमार, अक्षय कुमार, किशन कुमार, अनामिका कुमारी, हिमांशु कुमार, बादल कुमार मौजूद थे. रंगरा. सावधान! यह एनएच-31 है. कहीं भी दुर्घटना हो सकती है. दुर्घटनाएं अनिश्चित होती है. कब, कहां किस रूप में घट जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता. इंसान ऐसी स्थिति का सामना करने को तैयार नहीं होते, लेकिन सच है कि इंसान रोने के डर से हंसना बंद नहीं करता. लगातार हो रही सड़क दुर्घटना चिंता का विषय है. नवगछिया के किसान सड़क के दोनों किनारों में मकई सुखाते हैं, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है. 10 माई को ट्रक व कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. 11 मई को रंगरा मदरौनी के बीच अचानक एक बच्चे के दौड़ने से ट्रक पलट गया. उसी रात खड़े पिकअप को एक ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें ट्रैक्टर व पिकअप दोनों क्षतिग्रस्त हो गये. ट्रैक्टर चालक को काफी चोट आयी थी. इसके बावजूद प्रशासन मूक दर्शक है. सड़क के दोनों किनारों पर मकई सुखाने से जाम और सड़क दुर्घटना की समस्या बनी रहती है. रंगरा थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने बताया कि किसानों को बार-बार समझाया जा रहा है. सड़क किनारे न कोई वस्तु न रखें, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना हो, लेकिन किसान इसकी अनदेखा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है