Bhagalpur News: नवगछिया पुलिस जिला सीनियर पुरुष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम घोषित
15 से 17 दिसंबर तक बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानंदपुर मधेपुरा में आयोजित 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरुष एवं महिला ) का आयोजन होगा.
= टीम की कमान राहुल व साक्षी के जिम्मे
प्रतिनिधि, बिहपुर
15 से 17 दिसंबर तक बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानंदपुर मधेपुरा में आयोजित 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरुष एवं महिला ) का आयोजन होगा. शुक्रवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर दोनों वर्गों की टीम का चयन किया गया. चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर व विशिष्ट अतिथि एसआई विकास कुमार समेत एईडीईएन कार्यालय थाना बिहपुर के ओएस अमित कुमार आदि ने भी सभी खिलाड़ियों से परिचय कर के किया. मौके पर थानाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को हर तरह से सहयोग करने का भरोसा दिया. पुलिस जिला सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा करते हुए राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया टीम घोषित किये जाने की जानकारी दी.इस प्रकार होगी टीम
पुरुष वर्ग में राहुल (कप्तान) अंकित कुमार शर्मा (उपकप्तान) मुकुल कुमार, सैफ अली, राजा कुमार, आशीष उर्फ सन्नी कुमार, गुलशन कुमार, सूरज कुमार, पुष्कर कुमार व अभिषेक कुमार के अलावा राजीव कुमार टीम कोच व घनश्याम कुमार मैनेजर होंगे. महिला वर्ग में साक्षी कुमारी ( कप्तान ) प्रज्ञा भारती (उपकप्तान), अभिलाषा, मौसम, सपना, अनु, स्नेहा, निर्मला कुमारी, ज्योति समेत टीम मैनेजर प्रणव कुमार, कोच बिट्टू कुमार शामिल है. चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जिला बॉल बैडमिंटन संघ कोषाध्यक्ष दिव्यप्रियदर्शी, मो इमान, राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार, शिक्षक राजेश कुमार रवि व एएसआई विद्यानंद तिवारी आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है