मधेपुरा में आयोजित शहीद कैप्टन आशुतोष मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियाेगिता के क्वार्टर फाइनल में नवगछिया की पुरुष टीम पहुंच गयी है. पुरुष वर्ग में पूल ए से सीवान व मधेपुरा, पुल बी से नवगछिया के साथ एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी, पूल सी से बेगूसराय व वैशाली व पूल डी से पटना व मुजफ्फरपुर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. प्रतियाेगिता में खेलने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित नेपाल बॉल बैडमिंटन टीम के आयोजन स्थल पर पहुंचने पर सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन के नेतृत्व में स्वागत किया गया. बिहार व नेपाल के बीच आमंत्रण प्रतियोगिता के मैच पुरुष व महिला वर्गों में खेला जायेगा. नवगछिया, बांका, गया ने भागलपुर को रौंदा प्रतियाेगिता के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व संयुक्त सचिव राकेश रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. लीग मुकाबले में नवगछिया ने भागलपुर को 35-12, 35-20, बांका ने गया को 35-12, 35-16, नवगछिया ने गया को 35-16, 35-20, बांका ने भागलपुर को 35-9, 35-15, गया ने भागलपुर को 35-24, 35-30 अंक से पराजित कर दिया. ————————————– हज यात्रा के लिए दूसरी किस्त की राशि अब 30 तक होंगे जमा हज यात्रा 2025 के लिए आजमीने हज से दूसरी किस्त की राशि अब 30 दिसंबर तक जमा लिया जायेगा. इसे लेकर हज कमेटी बिहार ने सूचना जारी की है. जिला के हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक ने बताया कि पहले से घोषित 16 दिसंबर तक दूसरी किस्त की राशि जमा करने का अंतिम दिन था. अब जो लोग राशि जमा नहीं कर पाये है. वे लोग 30 दिसंबर तक ऑनलाइन दूसरी किस्त के तहत एक लाख 42 हजार तीन सौ रुपये जमा करा दें. उन्होंने बताया कि सूबे से नॉ महिला का हज आवेदन स्वीकार किया गया है. फॉर्म भरने के समय महिला ने अपने पति व बेटा का नाम अंकित नहीं कर पायी थी. अब हज कमेटी ने उनका भी आवेदन स्वीकार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है