Bhagalpur News : चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था को संभालते दिखे एनसीसी कैडेट कोर के कैडेट
जिला पुलिस व यातायात पुलिस के लोकसभा चुनाव में दूसरे जिले में डियूटी लगने के कारण गुरुवार को ट्रैफिक व्यवस्था की कमान एनसीसी कैडेट कोर के कैडेट संभालते नजर आये.
जिला पुलिस व यातायात पुलिस के लोकसभा चुनाव में दूसरे जिले में डियूटी लगने के कारण गुरुवार को ट्रैफिक व्यवस्था की कमान एनसीसी कैडेट कोर के कैडेट संभालते नजर आये. लोहिया पुल पर लगे जाम को हटाते दिखे. तेज गर्मी में भी ये कैडेट कई चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था को संभालते नजर आये. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह यातायात व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. 35 कैडेट यातायात व्यवस्था में लगे हुए थे. दो जून तक ये कैडेट यातायात व्यवस्था को संभालेंगे. तीन जून से यातायात पुलिस चुनाव डियूटी से आकर यातायात व्यवस्था को संभालेंगे. वहीं पथ परिवहन निगम परिसर में बने ऑटो व ई-रिक्शा स्टैंड में खुद ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह कोडिंग वाले कागजात को जांच करते दिखे.उन्होंने बताया कि लगभग दो सौ कोडिंग किया गया. उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट कोर के कैडेट को यातायात व्यवस्था में लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है