13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल भारती विद्यालय में धूमधाम से मना एनसीसी का स्थापना दिवस

एनसीसी का 76वां स्थापना दिवस पर बाल भारती विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ

एनसीसी का 76वां स्थापना दिवस पर बाल भारती विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. सर्वप्रथम डिप्टी कमांडर एनसीसी कर्नल सुखबीर पुनिया को बाल भारती विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डिप्टी कमांडर कर्नल सुखबीर पूनिया, सीनियर जज फिरोज अकरम, बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, सेवानिवृत्त एडीएम जयप्रकाश मंडल ने दीप प्रज्वलन किया. अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने किया व विद्यालय में चल रहे एनसीसी यूनिट के कार्यों की चर्चा की. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने एनसीसी के स्थापना और इतिहास पर विस्तृत चर्चा की. कर्नल सुखबीर पूनिया ने कहा कि एनसीसी एकता और अनुशासन की शिक्षा देता है और कैडेट्स में समाज सेवा और देश सेवा की भावना को जागृत करता है. सीनियर जज फिरोज अकरम ने अपने संबोधन में एनसीसी के स्थापना से लेकर अभी तक के स्वरूप पर विस्तृत व्याख्यान दिया और बताया कि किस तरह एनसीसी हमेशा देश सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाते रहता है. मौके पर विद्यालय के छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. गणेश वंदना, महिषासुर मर्दिनी, चक लेने दे और ड्रामा से बच्चों ने सभी का मनमोह लिया. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, रेलवे थानाध्यक्ष मृणाल कुमार के साथ सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, पीआई राजेश रंजन, कुशाल सिंह, प्रवीण कुमार, सूचा सिंह, हरजिंदर सिंह, अरविंद गुप्ता, और एएनओ जिला स्कूल अंजन कुमार को विद्यालय प्रबंधन समिति ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें